advertisement
सातवें दौर की बातचीत से पहले बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने किसानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए उम्मीद जताई है कि आज उनकी समस्या का हल निकल जाए. धर्मेंद्र लगातार अपने ‘किसान भाइयों’ के लिए ट्वीट कर रहे हैं. बता दें कि आज सरकार और किसान नेताओं के बीच सातवें दौर की बैठक होनी है.
धर्मेंद्र ने ट्विटर पर लिखा, “आज मेरे किसान भाइयों को इंसाफ मिल जाए... जी जान से अरदास करता हूं. हर नेक रूह को सुकून मिल जाएगा.”
इससे पहले, धर्मेंद्र ने 11 दिसंबर को किसानों को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, “मैं किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं. सरकार को तेजी से समाधान करना चाहिए.”
इससे कुछ दिन पहले भी धर्मेंद्र ने एक ट्टीट किया था, जिसे बाद में हटा लिया था. इस ट्वीट में धर्मेंद्र ने सरकार से अपील किया था कि वो कृषि कानून को वापस लें. जर्नलिस्ट मोहम्मद जुबैर ने एक ट्वीट में धर्मेंद्र के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें वो सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने का अनुरोध करते दिख रहे थे. इस ट्वीट को हालांकि धर्मेंद्र ने बाद में डिलीट कर दिया था, लेकिन एक बार फिर धर्मेंद्र ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है.
आज किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत होगी. पिछली सभी बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है. इससे पहले, 30 दिसंबर को हुई छठे दौर की बैठक में सरकार ने किसानों की चार में से दो मांगे मान ली थी जो पराली दहन से जुडे अध्यादेश के उल्लंघन पर भारी जुर्माना और जेल की सजा और बिजली सब्सिडी को जारी रखने से संबंधित हैं.
किसान नेताओं का कहना है कि अगर सातवें दौर की बातचीत भी फेल होती है तो किसान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली की सड़कों पर ट्रेक्टर ट्रॉली और बाकी वाहनों के साथ 'किसान गणतंत्र परेड' करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)