advertisement
सुशांत सिंह राजपूत के करोड़ों फैंस को उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा का बेसब्री से इंतजार है, जिसका ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ये ट्रेलर 'जिंदगी-मौत' पर बहुत कुछ कहना चाहता है. दिल बेचारा एक कॉलेज लव स्टोरी है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस (संजना सांघी) को कैंसर है और वो दुनिया घूमना चाहती है. ट्रेलर में संजना सांघी का एक डायलॉग है- ‘मेरी नानी कहानी सुनाती थी- एक था राजा, एक थी रानी, दोनों मर गए खत्म कहानी, लेकिन ऐसी कहानियां किसी को पसंद नहीं आया करती हैं. ‘
ट्रेलर के हिसाब से सुशांत, संजना को उनके सपनों के पास यानी पेरिस घूमाने ले जाते हैं और कहते हैं- 'जन्म कब लेना है, मरना कब है ये हम तय नहीं कर सकते, लेकिन कैसे जीना है ये तय कर सकते हैं'
‘दिल बेचारा’ में सुशांत सिंह राजपूत का वही चार्मिंग अंदाज उनके फैंस देख सकेंगे. जो एक लड़की पर फिदा हैं और वो उन्हें अपना ‘दोस्त’ मानती हैं. 2 मिनट 43 सेकेंड के इस ट्रेलर में मस्ती, आशिकी और गम तीनों का मिक्स दिखाया गया है. बता दें कि ये फिल्म 4 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी.
फिल्म को सुशांत के करीबी दोस्त मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में म्यूजिक दिया है एआर रहमान ने और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.
कुछ समय पहले फिल्म की रिलीज अनाउंस करते हुए मुकेश ने कहा था,
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण थियेटर बंद होने की वजह से फिल्म ऑनलाइन रिलीज होगी. 'दिल बेचारा' सुशांत की आखिरी फिल्म होने के नाते इसे सभी के लिए फ्री कर दिया गया है. इसका मतलब ये है कि जिनके पास डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं भी है, वो भी ये फिल्म देख सकते हैं.
‘काई पो चे’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को सुसाइड से मौत हो गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)