advertisement
वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने बुधवार सुबह (7 जुलाई) को आखिरी सांसे लीं. उनके जाने से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरा देश शोक ने है. लेकिन आज हम दिलीप कुमार के बारे में ऐसा कुछ जानने वाले हैं जो उनके बहुत करीब था.
गीतकार गुलजार ने क्विंट के साथ खास बातचीत में बताया कि दिलीप कुमार को ऊर्दू जबान बहुत प्यारी थी. वो अक्सर नजीर अकबराबादी की नज्में पढ़ा करते थे. उन्होंने कहा, "दिलीप कुमार खूबसूरत उर्दू बोलते थे. उनका तलफ्फुज बहुत अच्छा था."
गुलजार साहब ने कहा, "दिलीप कुमार क्योंकि पेशावर से थे तो उस वजह से उनकी जबान में फारसी का भी प्रभाव था. इसके साथ वो फिल्मों के सीन, स्क्रिप्ट भी ऊर्दू में लिखा करते थे. जब उन्हें किसी सीन के लिए डायलॉग याद करना होता था तो उसके लिए भी वो उसे ऊर्दू में लिखा करते थे."
दिलीप कुमार की ऊर्दू और शेरो शायरी से मोहब्बत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी अदाकारी का राज शेरो शायरी को बताया था.
दिलीप कुमार के पसंदीदा शायरों में से एक फैज अहमद फैज थे. एक इंटरव्यू में खुद वो फैज की शायरी बोलते हुए कहते हैं "फैज साहब के चाहने वालो कई ऐसे भी हैं जो उनकी शायरी का कुछ हिस्सा समझें और कुछ नहीं. उनमें एक मैं भी हूं."
एक कार्यक्रम में दिलीप कुमार और उर्दू शायर अहमद फराज भी साथ दिख चुके थे. अहमद फराज ने दिलीप कुमार को प्यार से संबोधित करते हुए 'यूसुफ जान' बुलाया था.
इसके अलावा दिलीप कुमार कई बार मुशायरों में शायरी करते हुए भी नजर आ चुके थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)