Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सूरमा रिव्यू: बेबाक, बिंदास और ईमानदार जज्बे की शानदार कहानी

सूरमा रिव्यू: बेबाक, बिंदास और ईमानदार जज्बे की शानदार कहानी

पंजाबी सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में इंडियन नेशनल टीम के एक्स-कैप्टन संदीप सिंह का किरदार निभा रहे हैं

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
‘सूरमा’ का नया पोस्टर
i
‘सूरमा’ का नया पोस्टर
(फोटो: ट्विटर)) 

advertisement

स्पोर्टस के दीवानों के लिए बॉलीवुड में एक बार फिर धूम मचाने एक और बॉयोपिक ‘सूरमा’ दस्तक देने जा रही है. फिल्म की कहानी हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है. इंडियन नेशनल टीम के एक्स-कैप्टन संदीप सिंह को 'फ्लिकर सिंह' के नाम से भी जाना जाता हैं. पंजाबी सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में संदीप सिंह के किरदार को बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं.

दोसांझ की दमदार एक्टिंग

दिलजीत ने फिल्म में अपने किरदार को इतने बखूबी निभाया है कि दर्शकों को उस बेबाक, बिंदास लड़के का हॉकी उठाने से लेकर अपने प्यार का जज्बा सबित करने तक का सफर अंत तक बांधे रखाता है.

संदीप सिंह को अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जाता है. लेकिन, गोली लगने और शरीर का निचना हिस्सा पैरालाइज्ड होने के बाद संदीप की जिंदगी में सब कुछ बदल जाता है. बावजूद इसके वो हार नहीं मानते.

भारत के लिए मेडल लाना और गर्व से उसका सर उठाने के लिए दिलजीत का जज्बा और दृढ़ संकल्प काबिल- ए- तारीफ था. हर एक सीन से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता था कि संदीप सिंह के दिल में भारत को जीत दिलाने का जुनून किस हद हद तक मौजूद था. खास तौर पर फिल्म में पाकिस्तान के खिलाफ गोल करने वाला सीन तो दर्शकों का दिल जीत लेता है. फिल्म में संदीप की गर्लफ्रेंड हरप्रीत का किरदार निया है तापसी पन्नू ने.

फिल्म ‘सूरमा’ में दिलजीत दोसांझ(फोटो: Instagram/Altered by Quint Hindi)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संदीप के जज्बे की कहानी

फिल्म में अंगद बेदी ने दिलजीत के भाई विक्रमाजीत का किरदार निभाया है. जिसने दिलजीत को बुरे दौर से निकाल कर नेशनल चैंपियन तक का सफर तय कराया. अंगद, दिलजीत के साथ हर परेशानियों में खड़ा रहा और उसका साथ दिया. डायरेक्टर शाद अली ने स्क्रीन पर दोनों के रिश्तें को बेहद खूबसूरती से पेश किया है. कुछ बेहतरीन सीन्स में से एक ये भी था की एक पैरालाइज प्लेयर 6 महीने में बिना व्हील चेयर के भारत लौट आया था.

एक अच्छे खिलाड़ी को हमेशा एक अच्छे कोच की जरुरत होती है जिसकी कमी फिल्म में ‘विजय राज’ ने पूरी की है. वहीं सतीश कौशिक ने एक बेबस पिता का किरदार निभाया जो अपने जवान बेटे को पैरालाइज हालत में देखता है. कुलभूषण खरबंदा ने भी फिल्म में जानदार एक्टिंग निभाई है.

शाद अली ने हॉकी की एक खूबसूरत और संघर्ष भरी कहानी को पर्दे पर बखूबी उतारने की कोशिश की है. फिल्म शायद एक संदीप सिंह की डाक्यूमेंट्री की तरह लगे लेकिन जिस तरह बेहतरीन तरीके से फिल्म को पेश किया गया है, इसे देखना तो बनता है

स्टार कास्ट: दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू, अंगद बेदी, विजय राज, दानिश हुसैन, सतीश कौशिक
डायरेक्टर: शाद अली
रेटिंग:3/5

(सोर्सः खलीज टाइम्स)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Jul 2018,09:34 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT