Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bard of Blood: रोमांटिक फिल्में क्यों छोड़ आए इमरान? खास बातचीत

Bard of Blood: रोमांटिक फिल्में क्यों छोड़ आए इमरान? खास बातचीत

इस सीरीज से इमरान हाश्मी ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है

दीपशिखा
बॉलीवुड
Published:
इमरान हाश्मी और कीर्ति कुल्हारी से खास बातचीत 
i
इमरान हाश्मी और कीर्ति कुल्हारी से खास बातचीत 
(फोटो: क्विंट हिंदी) 

advertisement

प्रोड्यूसर: दीपशिखा यादव

वीडियो एडिटर: आशीष मैक्यून

इमरान हाश्मी और कीर्ति कुल्हारी की नयी वेब सिरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' एक पॉलिटिकल थ्रिलर है, जो बिलाल सिद्दीकी की इसी नाम से आई किताब पर आधारित है. ये कहानी एक जासूस कबीर आनंद की है. कबीर का किरदार इमरान हाश्मी ने निभाया है.

सीरीज में इमरान ने कबीर आनंद का रोल प्ले किया है, जो एक स्कूल में पढ़ाता है और रॉ का जासूस रह चुका है. किसी कारण उसे उसके पद से बर्खास्त कर दिया जाता है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन के बीच उसे फिर वापस बुलाया जाता है. कबीर को बलोचिस्तान में फंसे भारत के 4 एजेंट्स को बचाने के मिशन पर भेजा जाता है.

इस सीरीज से इमरान हाश्मी ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है. इमरान और कीर्ति कुल्हारी के साथ जयदीप अहलावत, विनीत कुमार सिंह और शोभिता धुलीपला भी लीड रोल में हैं. ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ को रिभु दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है और शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूसर किया है. शाहरुख पिछले कई दिनों से लगातार इसका प्रमोशन भी कर रहे हैं.

कभी अनुराग कश्यप को असिस्ट करने वाले रिभु को थ्रिल फिल्मों और सिरीज बनाने का अच्छा अनुभव रहा है. इससे पहले वो अभिताभ बच्चन स्टारर 'युद्ध' और थ्रिलर मूवी 'तीन' को डायरेक्ट कर चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT