advertisement
सालों पहले शाहरुख खान के लिए उनके एक फैन ने चांद पर जमीन खरीदी थी, अब एक फैन ने उन्हें डायरेक्टर बनाकर एक पूरी कंपनी खड़ी कर दी. इस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में सिर्फ शाहरुख ही नहीं, बल्कि सलमान खान के परिवार के सदस्यों के भी नाम हैं.
इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट Paul Myers ने खुलासा किया है कि तीन साल पहले यूके में एक कंपनी रजिस्टर कराई गई, जिसमें शाहरुख को और सलमान खान के परिवार के सदस्यों को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स बनाया गया है. कंपनी का नाम ब्रोज ब्रदर इंटरनेशनल लिमिटेड था. इंटरनेशनल बिजनेस करने वाली ये कंपनी इसी साल फरवरी में कंपनी भंग कर दी गई.
कंपनी में शाहरुख के घर का पता भी मुंबई के बांद्रा में मन्नत का दिया गया था. वहीं सलीम खान के घर का पता बांद्रा बैंडस्टैंड के पास गैलेक्सी अपार्टमेंट का था.
जहां कंपनी में शाहरुख और सलमान के घर का पता असली था, वहीं कंपनी का एड्रेस लंदन का एक मेल बॉक्स था. लंदन के नाइट्सब्रिज में एक मेल बॉक्स कंपनी के पते के तौर पर रजिस्टर कराया गया था.
इसका पता लगाने वाले जर्नलिस्ट Paul Myers ने इसे एक जोक बताया. उन्होंने कहा, 'ये एक किस्म का जोक लगता है. सभी इंडियन एक्टर्स को डायरेक्टर के तौर पर रजिस्टर कराना, वो भी एक फिक्शनल कंपनी के लिए.' Paul Myers बीबीसी इंवेस्टिगेशन इनिशिएटिव का हिस्सा थे. यूके में कंपनियों की रिसर्च के दौरान उन्हें ब्रोज ब्रदर्स इंटरनेशनल का पता लगा.
द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सलमान खान के बिजनेस मैनेजर जॉर्डी पटेल ने सलमान, उनके परिवार और उनके फाउंडेशन बींग ह्यूमन का इस कंपनी से किसी भी तरह का एसोसिएशन होने से इनकार कर दिया है. पटेल ने कहा, 'हमें इसके बारे में पता तक नहीं है. सलमान खान और उनके परिवार का ब्रोज ब्रदर्स इंटरनेशनल से कुछ लेना-देना नहीं है.' वहीं शाहरुख की तरफ से अभी तक इसपर कोई सफाई नहीं आई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)