advertisement
बॉलीवुड फिल्मों और विवादों का पुराना नाता है फिर चाहे बात सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म के सीन प र कैंची चलाने की हो या फिर संगठनों द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोपों की. किसी भी फिल्म को पास होने के लिए कम से कम इन दो अग्नि परीक्षाओं से जरूर गुजरना पड़ता है.
चाहे संजय लीला भंसाली जैसे बड़े डायरेक्टर की फिल्म हो या फिर सलमान खान जैसे एक्टर की फिल्म जब इन संगठनों का प्रकोप बॉलीवुड फिल्मों पर पड़ता है तो उनका रिलीज होना भी इन्हीं की मंजूरी पर निर्भर करता है. हाल ही में सलमान खान को भी अपनी फिल्म ‘लवरात्रि’ का नाम बदल कर लव यात्री रखना पड़ा. लव रात्रि के अलावा भी ऐसी कई फिल्में है, जो धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप की वजह से विवादित हो गईं.
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म 'लवरात्रि' का नाम बदलकर ‘लवयात्री’ कर दिया गया है. दरअसल इस फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद शुरू हो गया है. विरोध कर रहे संगठनों का आरोप है कि फिल्म के नाम से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है. यही नहीं मुजफ्फरपुर कोर्ट ने सलमान खान और फिल्म के कलाकारों के खलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिया गया था. जिसके चलते फिल्म का नाम बदल दिया गया.
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर विवाद काफी लंबा चला. जयपुर के जयगढ़ किले में फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली पर करणी सेना ने हमला किया था. फिल्म को लेकर विवाद यहीं से शुरू हुआ था. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही करणी सेना ने कई शहरों में तोड़फोड़ की. घूमर गाने का विरोध किया गया. नतीजन फिल्म मेकर्स को कई शॉट्स काटने पड़े. यही नहीं फिल्म का नाम पद्मावती से पद्मावत रख दिया गया.
संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला पर काफी विवाद हुआ था. भंसाली पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद फिल्म का नाम बदलकर गोलियों की रासलीला राम-लीला कर दिया गया. संजय लीला भंसाली पर आरोप था कि उन्होंने अपनी फिल्म रामलीला में भगवान राम का अपमान किया है. फिल्म में डायरेक्टर ने अश्लील सीन का यूज किया है जिससे हिन्दुओं भावनाओं को ठेस पहुंची थी.
शाहरुख खान की फिल्म ‘बिल्लू बारबर’ का भी जम कर विरोध हुआ था. सलून और ब्यूटी पार्लर से जुड़े हुए लोगों ने फिल्म के टाइटल को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए शाहरुख ने फिल्म से बारबर शब्द हटाने का फैसला लिया था.
शाहिद कपूर की फिल्म आर. राजकुमार का नाम पहले रेम्बो राजकुमार था लेकिन हॉलीवुड सीरीज रेम्बो होने के कारण फिल्म का नाम बदलकर आर. राजकुमार कर दिया गया.
सनी देओल की फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ भी विवादों में आ चुकी है. सेंसर बोर्ड और सिख समुदाय के कुछ लोगों में उनकी फिल्म को लेकर नाराजगी जताई थी. दरअसल लोगों ने ‘सिंह साब’ पर आपत्ति जताई थी. लेकिन बाद में अमृतसर स्थित सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के हस्तक्षेप के बाद सारे मामले सुलझाए गए और फिल्म रिलीज हो पाई.
ये भी पढ़ें : हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’ के बाद राजकुमार राव की नई फिल्म की दस्तक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)