Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201983 में रणवीर ही नहीं, इन 5 भारतीय फिल्मों में भी एकदम बदला दिखा एक्टर का लुक

83 में रणवीर ही नहीं, इन 5 भारतीय फिल्मों में भी एकदम बदला दिखा एक्टर का लुक

इस मेकअप को किसी खास कैरेक्टर की तरह ढालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

मोहन सिंह
बॉलीवुड
Published:
<div class="paragraphs"><p>83 में रणवीर ही नहीं, इन 5 भारतीय फिल्मों में भी एकदम बदला दिखा एक्टर का लुक</p></div>
i

83 में रणवीर ही नहीं, इन 5 भारतीय फिल्मों में भी एकदम बदला दिखा एक्टर का लुक

मोहन सिंह/क्विंट हिंदी

advertisement

बॉलीवुड(Bollywood) में आए दिन बायोपिक बन रही हैं. बायोपिक के लिए एक्टर और एक्ट्रेस क्या-क्या नहीं कर रहे, इसके अलावा स्टार्स चैलेंजिंग किरदार करने से बिलकुल भी नहीं कतरा रहे हैं. किरदार में ढलने के लिए आए दिन अपने लुक के साथ कुछ न कुछ नया करते हैं. कोई जिम जाकर 6 पैक एब्स बना लेता है, तो कोई बिलकुल ही स्लिम फिट बॉडी. इसके बाद बारी होती है मेकअप की. मेकअप दो तरह का होता है,एक साधारण और दूसरा प्रोस्थेटिक मेकअप.

दरअसल प्रोस्थेटिक मेकअप(Prosthetic Makeup) बड़े ही कमाल की तकनीक है. इस मेकअप को किसी खास कैरेक्टर की तरह ढालने के लिए किया जाता है. इस मेकअप के होने के बाद ऑडियंस की तो दूर की बात, बॉलीवुड एक्टर खुद को पहचान नहीं पाते. प्रोस्थेटिक मेकअप ने कई बार स्टार्स को अलग ही लुक दिया गया है. इस मेकअप को करने में 6 से 10 घंटे तक का समय लगता है.

30 नवंबर को रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 83 का ट्रेलर रिलीज किया गया. फिल्म 83, 1983 क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया की जीत पर आधारित है. रणवीर ने पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाई है. रणवीर सिंह की इस ट्रांसफॉर्मेशन से खुद कपिल देव भी हैरान हैं. रणवीर के इस लुक की काफी तारीफ हो रही है क्योंकि ट्रेलर में रणवीर बिल्कुल कपिल देव की तरह दिख रहे हैं.

ये सब प्रोस्थेटिक मेकअप का कमाल है जिसने एक्टिंग के लेवल को और ऊंचा कर दिया है. आइए जानते हैं, पिछले कुछ समय के शानदार प्रोस्थेटिक मेकअप तकनीक का इस्तेमाल किस-किस एक्टर ने किया है और उनके पीछे की कहानी.

रणवीर सिंह - फिल्म '83'

फिल्म 83 में रणवीर सिंह हूबहू कपिल देव की तरह नजर आए हैं. दोनों का लुक इस कदर मिलता जुलता है कि रियल और रील कपिल देव को पहचानने में माथा चकरा जाए. रणवीर सिंह के इस मेकअप को करने वाले मेकअप आर्टिस्ट तारीफ के हकदार हैं. 83 के कपिल देव की तस्वीरें देखें तो पता चलता है कि फिल्म में रणवीर का लुक उनसे वाकई मिलता है. जो प्रोस्थेटिक मेकअप तकनीक का ही कमाल है.

मोहन सिंह/क्विंट हिंदी

अमिताभ बच्चन- 'पा'-2009

फिल्म पा में अमिताभ बच्चन ने एक 12 साल के औरो का किरदार निभाया था. जिसे प्रोजेरिया नाम की बिमारी होती है. इस बीमारी में इंसान अपनी उम्र से बहुत बूढ़ा लगने लगता है. इस फिल्म में अमिताभ के मेकअप ने सबका ध्यान आर्किषत किया था. इसके लिए प्रोस्थेटिक मेकअप की मदद ली गई थी. इस मेकअप को करवाने के लिए अभिताभ को हर दिन 4-5 घंटे लगते थे. इस फिल्म के लुक को उस साल के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था.

मोहन सिंह/क्विंट हिंदी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजकुमार राव -फिल्म 'राब्ता'-2017

राव ने फिल्म में एक कैमियो किया था और अजीब से दिखने वाले राजपूत शासक ‘मोहक’ के किरदार की भूमिका निभाई थी. इस डरावने किरदार के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया गया था. फिल्म में एक पल के लिए भी आप अंदाजा नहीं लगा सकते थे कि यह राजकुमार राव हैं. राजकुमार ने खुद बताया था कि इस मेकअप को करवाने के लिए उन्हें 6 घंटे लगते थे. गौरतलब है कि इस सीन के लिए राजकुमार लगभग 16 लुक टेस्ट से गुजरे थे .

मोहन सिंह/क्विंट हिंदी

ऋतिक रोशन- फिल्म- 'धूम 2'- 2006

जब बात बॉलीवुड में प्रोस्थेटिक मेकअप की हो और ऋतिक रोशन का नाम न लिया जाए, तो यह गलत होगा. ऋतिक ने फिल्म धूम-2 में एक काफी स्मार्ट चोर का रोल प्ले किया था जो हर चोरी करने से पहले अपना लुक बदलता था. इन सभी लुक में प्रोस्थेटिक मेकअप की मदद ली गई थी. उनका एक लुक बूढ़ी महिला और दूसरा बूढ़े आदमी का उस दौरान काफी चर्चित हुआ था जिसमें वह बूढ़े दिख रहे थे.

मोहन सिंह/क्विंट हिंदी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी -'ठाकरे' -2019

मोहन सिंह/क्विंट हिंदी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ठाकरे में शिवसेना अध्यक्ष रहे बालासाहेब ठाकरे का किरदार निभाया था. इस किरदार के लिए उन्हें मेकअप करवाने के लिए रोज 1-2 घंटे लगते थे. प्रोफेशनल प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट प्रतिशील ने नवाज का लुक तैयार किया था. इस फिल्म में नवाज काफी हद तक ठाकरे की तरह लगते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT