Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Grammy Awards: भारतीयों ने बढ़ाया मान, शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन के बैंड ने जीता ग्रैमी

Grammy Awards: भारतीयों ने बढ़ाया मान, शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन के बैंड ने जीता ग्रैमी

इस फ्यूजन बैंड ने बोकांते, सुजाना बाका, डेविडो और बर्ना बे जैसे कलाकारों को टक्कर दी.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
<div class="paragraphs"><p>ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारत की चमक</p></div>
i

ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारत की चमक

सोर्स-RecordingAcad/X

advertisement

Grammy Awards 2024 : भारतीय सिंगर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) और तबला वादक जाकिर हुसैन(Zakir Hussain's) समेत चार भारतीय संगीतकारों को ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है. शंकर के बैंड 'शक्ति' के एलबम 'दिस मॉमेंट' को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम का खिताब मिला है. इस फ्यूजन बैंड ने बोकांते, सुजाना बाका, डेविडो और बर्ना बे जैसे कलाकारों को टक्कर दी. बता दें यह एल्बम पिछले साल 30 जून को रिलीज हुआ था, जिसमें कुल आठ गाने हैं. ग्रैमी अवॉर्ड संगीत के लिए दिए जाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड है.

भारतीय संगीतकार और ग्रैमी विजेता रिकी केज ने एक वीडियो शेयर करके बैंड को बधाई दी. इस वीडियो में शंकर महादेवन अवॉर्ड रिसीव करने के बाद सबको शुक्रिया कहते नजर आ रहे हैं.

केज ने अपने आधिकारिक 'X' अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “शक्ति ने ग्रैमी जीता!!! इस एल्बम के माध्यम से 4 शानदार भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी पुरस्कार जीते!! बस कमाल. भारत हर दिशा में चमक रहा है. शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाखिर हुसैन. उस्ताद जाखिर हुसैन ने उत्कृष्ट बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ दूसरा ग्रैमी जीता. शानदार!!!! 

शंकर महादेवन ने अपने भाषण में अपनी पत्नी को उनका निरंतर समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'धन्यवाद भगवान, परिवार, दोस्तों और भारत को धन्यवाद. हमें तुम पर गर्व है भारत. अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं यह पुरस्कार अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं, जिनके लिए मेरे संगीत का हर स्वर समर्पित है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स रविवार (भारत में सोमवार) को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया गया जिसमें सिंगर टेलर स्विफ्ट, ओलिविया रोड्रिगो, माइली साइरस और लाना डेल रे इस साल कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए,जबकि सिंगर माइली साइरस ने अपने करियर का पहला ग्रैमी जीता.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT