advertisement
3 अप्रैल को अमेरिका के लास वेगस में हुए ग्रैमी अवॉर्ड् (Grammy Awards 2022) में म्यूजिक की उन तमाम हस्तियों को याद किया गया, जिन्होंने पिछले साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि, इस Memoriam सेक्शन में, भारत की स्वर कोकिला Lata Mangeshkar को याद नहीं किया गया.
मंगेशकर का 6 फरवरी 2022 को निधन हो गया, और उन्हें इस साल ऑस्कर और ग्रैमी, दोनों में श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए थी. हालांकि, दोनों ही अवॉर्ड शो में उन्हें याद नहीं किया गया.
इसे लेकर भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त की है.
ग्रैमी में लता मंगेश्कर को शामिल नहीं किया गया, लेकिन इसके बाद ग्रैमी की वेबसाइट पर लता मंगेश्कर और बप्पी लाहिड़ी का नाम शामिल किया गया है.
ग्रैमी अवॉर्ड्स में दो भारतीयों ने जीतकर देश का नाम रोशन किया है. इंडियन कंपोजर रिकी केज और स्टीवर्ट कोपलैंड की एल्बम को बेस्ट न्यू एज एल्बम के लिए मिला है. रिकी को ये अवॉर्ड 'डिवाइन टाइड्स' एल्बम के लिए दिया गया है.
रिकी केज के अलावा भारतीय-अमेरिकी सिंगर फाल्गुनी शाह ने बेस्ट चिल्ड्रन एल्बम कैटेगरी में 'ए कलरफुल वर्ल्ड' के लिए ग्रैमी अवार्ड जीता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)