advertisement
एक्टर अनुपम खेर ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'होटल मुंबई' के प्रीमियर पर कहा कि भारत में अच्छी फिल्में फॉरेन डायरेक्टर ही बनाते हैं.
फिल्म 'होटल मुंबई' भारत में 26/11 को हुए होटल ताज में घेराबंदी करने वाले आतंकवादियों पर आधारित है, जिनके निशाने पर होटल के सैकड़ों मेहमान थे. इस फिल्म को ऑस्ट्रेलियन डायरेक्टर एंटोनी मार्स ने डायरेक्ट किया है.
अनुपम ने बिना किसी का नाम लिए ये भी कहा कि किसी और ने भी ‘मुंबई टेरर अटैक’ पर फिल्म बनाई थी लेकिन वो बहुत ही हॉरिबल थी. वो शख्स त्रासदी से पैसे कमाना चाहता था. लेकिन एंटोनी की इस फिल्म ‘होटल मुंबई’ में मुंबई के उस दर्द को दिखाया गया है जो हमले के बाद शहर ने झेला.
अनुपम खेर पुणे स्थित एफटीआईआई के चेयमैन हैं और उन एक्टर्स की लिस्ट में उनका नाम शुमार है जो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से रूबरू होते रहते हैं. अनुपम ट्विटर और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं.
बात करें उनकी अपकमिंग फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की तो यह फिल्म लेखक संजय बारू की 2014 में आई किताब पर आधारित है. इस किताब का नाम द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर है. इस फिल्म में अनुपम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी.
यह भी देखें: अनुपम खेर ने दिखाया ‘राहुल गांधी’, ‘प्रियंका गांधी’ का फर्स्ट लुक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)