Gully Boy Review: रणवीर और आलिया की झक्कास मूवी है भाई लोग!

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय आज वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज हो रही है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
गली बॉय रिलीज
i
गली बॉय रिलीज
(फोटो: फिल्म पोस्टर)

advertisement

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एक रैपर का किरदार निभाया है. फिल्म को लेकर यंगस्टर में जबरदस्त क्रेज है. फिल्म के गाने पहले से ही धूम मचा रहे हैं. लोग बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे थे. फिल्म के टिकट पहले से ही बुक हो चुके हैं. मुंबई के स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नाजी की जिंदगी पर आधारित कही जा रही है.

रिलीज से पहली ही Gully Boy की धूम

फिल्म क्योंकि वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही, इसलिए कहा जा रहा है कि 'गली बॉय' पहले दिन अच्छा कलेक्शन कर सकती है. फिल्म एनालिस्ट की मानें तो पहले दिन ही 'गली बॉय' 15 करोड़ कमा सकती है. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज है. गली बॉय की स्क्रिनिंग बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में की गई थी, जहा फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. खासतौर पर रणवीर के एक्टिंग की सबने खूब तारीफ की थी. गली बॉय भारत में करीब 3000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है.

ये भी पढ़ें-

‘गली बॉय’ की स्क्रीनिंग में दीपिका और रणवीर का रोमांटिक अंदाज

गली बॉय की स्क्रीनिंग में पहुंचीं दीपिका

अपनी शादी के बाद पहला वैलेंटाइन डे मना रहे दीपिका और रणवीर ने गली बॉय की स्क्रीनिंग में एक साथ पहुंचे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गली बॉय की खूब तारीफ हो रही है, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं

गली बॉय का Quick Review

फिल्म में रणवीर सिंह का रैपर अवतार लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. फिल्म में रणवीर ने कई गाने खुद ही गाए हैं. इस फिल्म में रणवीर का अलग ही टैलेंट नजर आ रहा है, वहीं आलिया भट्ट की एक्टिंग भी काफी अच्छी है.

Gully Boy बॉक्स मचा सकती है धूम

जोया अख्तर की इस फिल्म पर फिल्म क्रिटिक का कहना है ये वीकेंड तक 70 करोड़ कमाई की कमाई कर सकती है. फिल्म का बजट करीब 55 करोड़ का है. आज गुरुवार है और इसके बाद शुक्रवार, शनिवार और रविवार यानी फिल्म के पास लंबा वीकेंड हैं, ऐसे में फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Feb 2019,07:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT