advertisement
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय ऑस्कर की लिस्ट से बाहर हो गई है. सोमवार शाम को 10 बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की घोषणा की गई, जिसमें गली बॉय इस लिस्ट से बाहर हो गई है.
जोया अख्तर की ये फिल्म 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स में 2020 की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए सेलेक्ट की गई थी.
'गली बॉय' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, कल्कि केकलां, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय राज लीड रोल में थे. फिल्म का डायरेक्शन जोया अख्तर ने किया था. जोया ने रीमा काटगी के साथ मिलकर फिल्म की स्टोरी भी लिखी थी.
‘फिल्म ‘गली बॉय’ने इस साल ऑस्कर में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री. इस साल करीब 27 फिल्में दौड़ में थीं, लेकिन सर्वसम्मति से ‘गली बॉय’ को चुना गया था.’ 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक', 'केसरी', 'बधाई हो', 'आर्टिकल 15' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए गली बॉय ने ऑस्कर में जगह बनाई थी.
'गली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और अपने पहले ही दिन फिल्म ने बंपर 19.4 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने दो हफ्तों के अंदर ही 200 करोड़ कमा लिए थे. क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों से ही फिल्म को खूब तारीफ मिली थी.
यह भी पढ़ें: Gully Boy Review: रणवीर और आलिया की झक्कास मूवी है भाई लोग!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)