Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आमिर और सलमान के बाद इरफान की ‘हिंदी मीडियम’ चीन में होगी रिलीज

आमिर और सलमान के बाद इरफान की ‘हिंदी मीडियम’ चीन में होगी रिलीज

हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का एक पोस्टर 
i
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का एक पोस्टर 
(फोटो: Twitter)

advertisement

चीन में बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. लगातार हिंदी फिल्में चीन में अच्छा कारोबार कर रही हैं. हाल में चीन में रिलीज हुई आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार और सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर तहका मचा दिया था. अब इरफान खान की हिंदी मीडियम चीन में 4 अप्रैल, 2018 को रिलीज होने जा रही.

भारत के एजुकेशन सिस्टम पर आधारित हिंदी मीडियम की रिलीज के लिए चीनी अधिकारियों ने मेन पोस्टर के बजाय फिल्म के टीजर पोस्टर का ऑप्‍शन चुना है.

चीन में विदेशी फिल्मों को प्रदर्शित किए जाने को लेकर एक निश्चित संख्या तय की गई है, जिसके तहत हर साल कुछ ही विदेशी फिल्‍में चीन में रिलीज हो पाती हैं, लेकिन इन सबके बीच चीन में भारतीय फिल्मों की मौजूदगी तेजी से बढ़ रही है.

टी-सीरीज के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने बयान में कहा:

इस कहानी में एक बेजोड़ मोड़ है. ‘हिंदी माध्यम’ का कंटेट बेहतरीन है और यहां इरफान एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय प्रतिभाशाली कलाकार हैं.”

यह भी पढ़ें: Qफिल्मी: शूट पर लौटीं जाह्नवी, इरफान के लिए मनोज बाजपेयी का पोस्ट

'हिंदी मीडियम' को साकेत चौधरी ने डायरेक्ट किया है. इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर भी लीड रोल में हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान और हर्षाली मल्होत्रा. (फोटो: फेसबुक)

सलमान की फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल

चीन में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान 100 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है. इस फिल्म ने छह दिन में 91 करोड़ रुपए की कमाई की है. सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान चीन में लिटिल लॉलिता मंकी गॉड अंकल नाम से रिलीज हुई है. ये 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

सलमान की इस फिल्म ने भारत में भी अच्छी कमाई की थी. फिल्म ने भारत में 320.34 करोड़ रुपए कमाए थे. बजरंगी भाईजान ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

सीक्रेट सुपरस्टार का पोस्टर (फाइल फोटो: Aamir Khan Productions)

आमिर की फिल्म ने भी चीन में तोड़े सभी रिकॉर्ड

आमिर की फिल्मों को भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में सराहा जाता है. आमिर की फिल्म कलेक्शन के मामले में विदेशों में रिकॉर्ड तोड़ रही है. आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार 19 जनवरी को चीन में रिलीज किया गया था. वहां दर्शकों ने इसे इतना पसंद किया कि भारत से 12 गुना ज्यादा कमाई कर डाली.

यह भी पढ़ें: सलमान की दबंग-3 की तैयारी शुरू, चुलबुल को डायरेक्ट करेंगे प्रभु

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT