advertisement
चीन में बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. लगातार हिंदी फिल्में चीन में अच्छा कारोबार कर रही हैं. हाल में चीन में रिलीज हुई आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार और सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर तहका मचा दिया था. अब इरफान खान की हिंदी मीडियम चीन में 4 अप्रैल, 2018 को रिलीज होने जा रही.
भारत के एजुकेशन सिस्टम पर आधारित हिंदी मीडियम की रिलीज के लिए चीनी अधिकारियों ने मेन पोस्टर के बजाय फिल्म के टीजर पोस्टर का ऑप्शन चुना है.
चीन में विदेशी फिल्मों को प्रदर्शित किए जाने को लेकर एक निश्चित संख्या तय की गई है, जिसके तहत हर साल कुछ ही विदेशी फिल्में चीन में रिलीज हो पाती हैं, लेकिन इन सबके बीच चीन में भारतीय फिल्मों की मौजूदगी तेजी से बढ़ रही है.
टी-सीरीज के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने बयान में कहा:
यह भी पढ़ें: Qफिल्मी: शूट पर लौटीं जाह्नवी, इरफान के लिए मनोज बाजपेयी का पोस्ट
'हिंदी मीडियम' को साकेत चौधरी ने डायरेक्ट किया है. इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर भी लीड रोल में हैं.
चीन में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान 100 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है. इस फिल्म ने छह दिन में 91 करोड़ रुपए की कमाई की है. सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान चीन में लिटिल लॉलिता मंकी गॉड अंकल नाम से रिलीज हुई है. ये 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
सलमान की इस फिल्म ने भारत में भी अच्छी कमाई की थी. फिल्म ने भारत में 320.34 करोड़ रुपए कमाए थे. बजरंगी भाईजान ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
आमिर की फिल्मों को भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में सराहा जाता है. आमिर की फिल्म कलेक्शन के मामले में विदेशों में रिकॉर्ड तोड़ रही है. आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार 19 जनवरी को चीन में रिलीज किया गया था. वहां दर्शकों ने इसे इतना पसंद किया कि भारत से 12 गुना ज्यादा कमाई कर डाली.
यह भी पढ़ें: सलमान की दबंग-3 की तैयारी शुरू, चुलबुल को डायरेक्ट करेंगे प्रभु
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)