Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201950 करोड़ के पार ‘हाउसफुल 4’, लोग पूछ रहे-इतनी ज्यादा कमाई कैसे?

50 करोड़ के पार ‘हाउसफुल 4’, लोग पूछ रहे-इतनी ज्यादा कमाई कैसे?

25 अक्टूबर को रिलीज हुई हाउसफुल 4’ ने पहले दिन 19.08 करोड़ के बिजनेस के साथ ओपनिंग की थी.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
25 अक्टूबर को रिलीज हुई हाउसफुल 4’   ने पहले दिन 19.08 करोड़ के बिजनेस के साथ ओपनिंग की थी.
i
25 अक्टूबर को रिलीज हुई हाउसफुल 4’   ने पहले दिन 19.08 करोड़ के बिजनेस के साथ ओपनिंग की थी.
फोटो:Twitter 

advertisement

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 भले ही क्रिटिक्स ने घिसा-पिटा मसाला कहा हो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म औसत से बेहतर कमाई कर रही है. 25 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 19.08 करोड़ के बिजनेस के साथ ओपनिंग की थी. मीडिया रिपोर्टस की माने तो फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में ही 50 करोड़ के आंकड़ा पार कर लिया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने शुक्रवार को 19.08 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, वहीं शनिवार को ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 18.81 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही है. और तीसरे दिन रविवार को हाउसफुल 4 ने 15.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. कुल मिला कर ये फिल्म तीन दिनों में 50.75 करोड़ का बिजनेस जुटाने में कामयाब रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तरण ने अपने रिव्यू में 'हाउसफुल 4' को 1.5 स्टार ही दिए हैं. साथ ही इस मूवी को 'हाउसफुल' सीरीज की सबसे कमजोर फिल्म बताई है. तरण ने लिखा है कि

फिल्म लोगों को हंसाने के लिए तो पूरी ताकत लगाती है, लेकिन इसका खराब डायरेक्शन और ओवर द टॉप परफॉर्मेंस फिल्म को ले डूबा. 

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ हैशटैग

हाउसफुल की पहले की तीन सीरीज काफी हिट हुईं थी. इसलिए अक्षय की इस सीरीज हाउसफुल-4 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. लेकिन फिल्म के रिलीज के बाद लोगों इसपर सवाल उठा रहे हैं. अक्षय कुमार की इस फिल्म को खराब रिव्यूज मिलने के बावजूद फिल्म ने 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब फिल्म को बुरे रिव्यू मिले हैं और उसे देखने कोई नहीं जा रहा तो फिल्म इतनी ज्यादा कमाई कैसे कर रही है? और लोग सोशल मीडिया पर FAKE HOUSEFULL4 FIGURES हैशटैग से ट्वीट कर रहे हैं.

‘हाउसफुल 4’ की कहानी 1419 के सितमगढ़ की है, जहां अक्षय, बॉबी, रितेश, कृति, पूजा और कृति एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन कुछ वजहों से ये जुदा हो जाते हैं. छह सौ साल बाद तीनों जोड़े पुनर्जन्म लेते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Oct 2019,12:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT