ऋतिक रोशन को आखिर कौन डराता था? 

सुपर 30’ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन साइकिल पर पापड़ बेचते नजर आ रहे हैं.
i
फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन साइकिल पर पापड़ बेचते नजर आ रहे हैं.
(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

बॉलीवुड में एक्शन सीन हीरो के नाम से पहचाने जाने वाले ऋतिक रोशन को भी कोई क्या डरा सकता है? इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन सच ये है कि फिल्मों में एक पंच से दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले ऋतिक को भी डर लगता था. ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर लिखा है कि उन्हें स्कूल के दिनों में गणित से बहुत डर लगता लगता था.

12वीं कक्षा के अधिकांश छात्रों ने बुधवार को गणित की परीक्षा पर पॉजिटिव रिएक्शन दिया है. इस पर ऋतिक ने ट्वीट किया, "मैंने सुना है कि आज सीबीएसई का गणित का पेपर पिछले साल की तुलना में आसान था."

(फोटो: Hrithik Roshan)

उन्होंने कहा, “गणित मेरे विद्यार्थी जीवन में सबसे डरावना सब्जेक्ट था. विडंबना यह है कि मैं अभी गणित शिक्षक की भूमिका निभाते हुए मजेदार समय बिता रहा हूं.”

फिल्म ‘सुपर 30’ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है.

ये फिल्म 23 नवंबर, 2018 को रिलीज होगी. विकास बहल के डायरेक्शन में बन रही फिल्म को फैंटम और रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

परफेक्ट रोल के लिए कर रहे हैं मेहनत

कुछ समय पहले ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी. तस्वीरों में उनके शरीर में आए काफी बदलावों को साफ देखा जा सकता था.

यह भी पढ़ें: ऋतिक ने 'सुपर 30' के लिए वेट ट्रेनिंग छोड़ी

आमतौर पर अपने किरदार के लिए ऋतिक कई तरह की वेट ट्रेनिंग लिया करते हैं, लेकिन ‘सुपर 30’ की शूटिंग शुरू करने से पहले ऋतिक ने यह छोड़ दिया, ताकि वह अपने किरदार मे ढल सकें.

सुपरस्टार ऋतिक रोशन को अपनी शानदार बॉडी और लुक के लिए जाना जाता है, लेकिन 'सुपर 30' में अपने किरदार के लिए ऋतिक ने शारीरिक रूप से अपने लुक में काफी बदलाव किया है.

यह भी पढ़ें: Qफिल्मी:‘महाभारत’ में आमिर,सीडीआर मामले में कंगना ने दिया ये बयान

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT