‘सुपर 30’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए 11 करोड़

‘सुपर 30’ की पहले दिन की कमाई ‘काबिल’ की ओपनिंग से भी ज्यादा

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
‘सुपर 3’ का पहला दिन रहा अच्छा
i
‘सुपर 3’ का पहला दिन रहा अच्छा
(फोटो:स्क्रीनशॉट)

advertisement

ऋतिक रोशन स्टारर 'सुपर 30' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. शुक्रवार को फिल्म को अच्छा रिस्‍पॉन्‍स मिला. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 11-11.50 करोड़ रुपए कमाए हैं.

यह फिल्म बिहार के एक गणितज्ञ आनंद कुमार की कहानी है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्‍चों को आईआईटी में दाखिला दिलाने के लिए कोचिंग संस्‍थान चलाते हैं.

'सुपर 30' की बॉक्स ऑफिस ऑपनिंग अजय देवगन स्टारर 'रेड' और अक्षय कुमार स्टारर 'पैडमैन' से ज्यादा है. यह कलेक्शन ऋतिक की फिल्म 'काबिल' की ऑपनिंग से भी ज्यादा है, जो 2017 में 10.43 करोड़ ओपनिंग कलेक्शन के साथ रिलीज हुई थी.

12 करोड़ की ऑपनिंग की भविष्यवाणी करने वाले फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने बताया था, "ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही थी. आजकल कंटेंट की क्वालिटी महत्त्व रखती है और ऋतिक आखिर दो साल बाद पर्दे पर आ रहे हैं. यह उनकी पहली फिल्मों जैसी नहीं है, जिनमें एक्शन था, नाच-गाना होता था. ये एंटरटेन करने वाली भी फिल्म नहीं है, लेकिन हां, ये कंटेंट की क्वालिटी का वादा जरूर करती है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म को कई बॉलीवुड सितारों, जैसे फराह खान, करण जौहर से भी रिव्यू मिले. इसे सियासी गलियारों से भी तारीफ मिली है.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी यह फिल्म देखी और ट्विटर पर अपने रिएक्शन शेयर किए. उन्होंने लिखा, "सुपर 30 एक ऐसी फिल्म है, जो जिंदगी के संघर्ष को पूरी रिएलिटी के साथ दिखाती है. टीचर आनंद एक प्रतीक है, जो साधारण शिक्षक को प्रेरणा देता है और हर जरूरतमंद की उम्मीद की किरण बन जाता है. ऋतिक ने आनंद के किरदार को निभाते हुए काफी अच्छा रोल किया है. शुभकामनाएं."

यह फिल्म एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जो एक अवॉर्ड विनिंग गणितज्ञ आनंद कुमार की कहानी दिखाता है. वे पटना में 'सुपर 30' चलाते हैं, जिसके तहत आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए सुविधा से वंचित बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है.

फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का किरदार निभाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT