Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई ड्रग केस: आर्यन खान शाम 5 बजे तक जेल से रिहा होकर पहुंच सकते हैं 'मन्नत'

मुंबई ड्रग केस: आर्यन खान शाम 5 बजे तक जेल से रिहा होकर पहुंच सकते हैं 'मन्नत'

आर्यन खान के जेल से घर लौटने से पहले, कुछ औपचारिकताएं पूरी करने की आवश्यकता होंगी

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
<div class="paragraphs"><p>आर्यन खान को मिली जमानत</p></div>
i

आर्यन खान को मिली जमानत

(फोटो: PTI)

advertisement

क्रूज ड्रग मामले (Cruise drug case) में गुरूवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान (Aryan Khan). मुनमुन धमेचा (Munmun dhamecha) और अरबाज मर्चेंट को जमानत दे दी. जेल के नियम के मुताबिक अगर 'रिलीज ऑर्डर' का दस्तावेज आज शाम साढ़े पांच बजे तक जेल की 'जमानत पेटी' में पहुंचने पर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज जेल से बाहर निकल सकेंगे. वर्ना एक और रात जेल में गुजारनी होगी.

ये औपचारिकताएं पूरी करनी होगी

आर्यन खान के जेल से घर लौटने से पहले, कुछ औपचारिकताएं पूरी करने की होगी. पहला बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत आदेश की एक प्रति विशेष एंटी-नारकोटिक्स कोर्ट में जमा करनी होगी. यह विशेष अदालत एक 'रिलीज ऑर्डर' जारी करेगी, जिसमें आर्यन खान द्वारा भुगतान की जाने वाली कोई भी जमानत राशि भी शामिल है. इस 'रिलीज ऑर्डर' को फिर आर्थर रोड जेल के बाहर 'बेल बॉक्स' में ले जाया जाएगा. यह डिब्बा दिन में तीन बार खोला जाता है - सुबह, दोपहर और शाम. अगर शाम 5.30 की पेटी खुलने के बाद रिलीज ऑर्डर पंहुचा तो फिर रिहाई दूसरे दिन सुबह तक के लिए टल जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आज ही आर्यन को जेल से बाहर निकाल लेंगे -सतीश मानेशिंदे

आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा, "हम अपनी जमानत के साथ तैयार हैं. हम आज उच्च न्यायालय से आदेश की प्रति प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं. एक बार जब हम इसे प्राप्त कर लेंगे, तो हम इसे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ विशेष एनडीपीएस अदालत में जमा करेंगे." मानेशिंदे ने कहा, "हमें उम्मीद है कि हम इसे आज शाम तक ही कर लेंगे ताकि हम आर्यन खान को जेल से बाहर निकाल सकें."

मेरे बेटा जमानत की खुशी में सोया नही -अरबाज के पिता

अरबाज के पिता असलम मर्चेंट ने बताया कि उनका बेटा जमानत पाने के उत्साह में ठीक से सोया नहीं है. "यह यहां (आर्थर रोड जेल) मेरी तीसरी यात्रा है. मैंने उनसे लगभग 20 मिनट तक बात की और उनसे कहा कि वह आज या कल बाहर होंगे. उसने मुझे आज ही बाहर निकालने के लिए कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT