ईद न दिवाली, फिल्म रिलीज के लिए 15 अगस्त ही बेस्ट तारीख

स्वतंत्रता दिवस के मौके पिछले कई दशकों से बड़ी फिल्में रिलीज होती रही हैं

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
स्वतंत्रता दिवस के मौके पिछले कई दशकों से बड़ी फिल्में रिलीज होती रही हैं
i
स्वतंत्रता दिवस के मौके पिछले कई दशकों से बड़ी फिल्में रिलीज होती रही हैं
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

ना ईद ना दीवाली, बॉलीवुड को चाहिए को 15 अगस्त की तारीख. फिल्ममेकर्स अक्सर अपनी फिल्मों की रिलीज के लिए त्योहार के लॉन्ग वीकेंड की तलाश में रहते हैं, ताकि कमाई के लिए फिल्मों को वीकेंड के अलावा भी कुछ दिन मिल जाएं... लेकिन पिछले कुछ सालों पर नजर डालें तो लगता है कि त्योहार से ज्यादा मेकर्स को 15 अगस्त की तारीख भाती है.

वैसे 15 अगस्त की तारीख पर पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार ने कब्जा जमा रखा है. अक्षय के अलावा सलमान खान और जॉन अब्राहम की भी फिल्में 15 अगस्त को रिलीज होती रही हैं.

गोल्ड, सत्यमेव जयते (2018)

(फोटो: इंस्टाग्राम)

‘देसी बॉयज’ अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम का 2018 में भी बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला हो चुका है. दोनों की देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्में- ‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’ पिछले साल 15 अगस्त को ही रिलीज हुई थी. हालांकि दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस की तरफ से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.

सिंघम रिटर्न्स (2014)

(फोटो: इंस्टाग्राम)

अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘सिंघम’ का सीक्वल ‘सिंघम रिटर्न्स’ भी 15 अगस्त को ही रिलीज हुई थी. ये एक ईमानदार पुलिस अफसर- बाजीराव सिंघम की कहानी थी, जो बड़े नेताओं को सबक सिखाता है. सिंघम को लोगों ने काफी पसंद किया था. ईमानदार पुलिस अफसर के किरदार में अजय ने सबका दिल जीत लिया था.

वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा (2013)

(फोटो: इंस्टाग्राम)

‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. इसके गानों से लेकर डायलॉग्स लोगों को लंबे समय तक याद रहे, लेकिन इसका सीक्वल ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’ वो जादू नहीं चला पाई. ये फिल्म 15 अगस्त को ही रिलीज हुई थी, लेकिन इसका फिल्म को कोई फायदा नहीं मिला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक था टाइगर (2012)

(फोटो: इंस्टाग्राम)

सलमान-कटरीना की इस स्पाई ड्रामा फिल्म को 15 अगस्त का पूरा फायदा मिला था. ‘एक था टाइगर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. फिल्म में सलमान ने भारतीय जासूस और कटरीना ने पाकिस्तानी जासूस का रोल प्ले किया था.

बचना ऐ हसीनो, गॉड तुस्सी ग्रेट हो (2008)

(फोटो: इंस्टाग्राम)

15 अगस्त की डेट के चक्कर में सलमान और रणबीर भी आमन- सामने आ चुके हैं. हालांकि दोनों में से इस छुट्टी का फायदा रणबीर को हुआ था. रणबीर-दीपिका की केमिस्ट्री से ‘बचना ऐ हसीनो’ हिट हो गई थी, वहीं ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ को ऑडियंस ने नकार दिया था.

इनके अलावा भी ऐसी कई फिल्में हैं, जैसे ‘रुस्तम’, ‘चक दे इंडिया’, ‘ब्रदर्स’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ जो भले 15 अगस्त को न रिलीज हुई हों, लेकिन इसके आस-पास ही रिलीज हुईं, ताकि इन्हें भी स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा मिल जाए.

इस साल भी 15 अगस्त को अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच टक्कर होने जा रही है. देशभक्ति के तड़के वाली अक्षय की 'मिशन मंगल' और बटला हाउस एनकाउंटर में शामिल पुलिस अधिकारी पर बनी जॉन की 'बाटला हाउस' इस बार बड़े पर्दे पर आमने-सामने होगी.

वैसे तो 'देसी बॉज' के बीच ये टक्कर पिछले साल भी थी, लेकिन इस बार की लड़ाई कुछ अलग है. इस बार दोनों के साथ एक पॉपुलर वेब सीरीज टक्कर ले रही है. नेटफ्लिक्स इंडिया की ओरिजनल 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीजन भी 15 अगस्त को रिलीज हो रहा है. ऐसे में ये देखना मजेदार रहेगा कि इस 15 अगस्त बाजी कौन मार जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Jul 2019,09:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT