advertisement
इरफान खान की अपकमिंग फिल्म कारवां का ‘ट्रेलर’ रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में इरफान के अलावा मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार दुलकर सलमान और मिथिला पालकर नजर आ रहे हैं. ट्रेलर देखकर साफ ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कॉमेडी ड्रामा, एडवेंचर और इमोशंस से भरपूर फिल्म है.
देखें वीडियो:
फिल्म की कहानी में इरफान खान , दुलकेर सलमान और मिथिला पार्कर हैं, जो डेडबॉडी की तलाश में सफर पर निकलते हैं. ये कहानी तीन ऐसे अनजान लोगों के इर्दगिर्द घूमती हुई नजर आती है, जो एक दूसरे बिल्कुल अनजान हैं. लेकिन इनका नसीब इन्हें एक मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता है.
फिल्म का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि ये एक इंटरेस्टिंग फिल्म साबित होगी. इसमें मौज-मस्ती के साथ सस्पेंस भी भरा हुआ होगा.
इस फिल्म का डायरेक्शन आकाश खुराना ने किया है. फिल्म में इरफान खान के अलावा, कीर्ति खरबंदा भी नजर आएंगी. ये फिल्म इस साल 10 अगस्त को रिलीज होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: ‘धड़क’ के गाने ‘झिंगाट’ के हिंदी वर्जन का Twitter पर उड़ा मजाक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)