advertisement
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की बीमारी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थी. खुद इरफान खान ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी 'न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर' नाम की बीमारी का सारा सच खुद बयान किया था.
लेकिन एक बार फिर इरफान की बीमारी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रहीं हैं. इरफान के स्पोक्सपर्सन सामने आए हैं और उन्होंने कहा है कि इरफान की सेहत में लगातार सुधार हो और उनकी सेहत के बारे में सोशल मीडिया पर आईं खबरें पूरी तरह से गलत हैं.
लेकिन इरफान के स्पोक्सपर्सन ने बुधवार को कहा कि
इरफान खान ने 5 मार्च को ट्टिटर पर खुद को एक गंभीर बीमारी की चपेट में आने की जानकारी दी थी, उन्होंने अपने फैंस से अपील की थी कि वो उनके सेहत के बारे में ‘अटकलें' न लगाएं. उन्होंने लिखा था
फिलहाल इरफान खान का इलाज लंदन में चल रहा है उनके करीबी सूत्र ने बताया है कि लंदन में डॉक्टर ने उनके केस की पूरी तरह से पड़ताल की है और उन्होंने इरफान और उनके परिवार को भरोसा दिलाया है कि इससे उनकी जान को कोई खतरा नहीं है. वह ठीक हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड ने इरफान खान के जल्द ठीक होने की मांगी दुआ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)