advertisement
नागरिकता कानून पर देशभर में विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ रहे हैं. जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिस के बर्ताव को लेकर अब बॉलीवुड में भी गुस्सा है. बॉलीवुड एक्टर सयानी गुप्ता ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से सामने आकर इसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.
सयानी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें पीएम मोदी के साथ बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. सायनी ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘’ जामिया और एएमयू के छात्रों की तरफ से आप अपनी राय पीएम मोदी के सामने रखें. दोस्तों बोलने का समय आ गया है. हां? नहीं? शायद? इस ट्वीट में सयानी ने अयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, करण जौहर और राजकुमार राव को टैग किया है.
वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान से लोगों ने जामिया के छात्रों पर पुलिस के इस बर्ताव के खिलाफ सामने आने की अपील की है. सलमान खान और आमिर खान से भी लोगों ने जामिया के छात्रों का साथ देने की अपील की है.
बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब ने भी ट्वीट किया है इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि, "जो लोग इस वक्त तालियां बजा रहे हैं या चुप हैं, घबराएं नहीं, जब यही पुलिस और लोग आपके साथ ये करेंगे, हम तब भी आपके लिए लड़ेंगे और बोलेंगे."
दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता कानून के विरोध हिंसक प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले दिल्ली के कुछ इलाकों में प्रदर्शनकारी भीड़ ने डीटीसी बसों को आग लगा दी और कुछ गाड़ियों को भी फूंक दिया. इसके बाद जामिया यूनिवर्सिटी से भी पुलिस-छात्रों के भिड़ंत की खबरें सामने आई. जामिया यूनिवर्सिटी का आरोप है कि पुलिस जबरदस्ती कैंपस में घुसी और छात्रों-कर्मचारियों को पीटा. फायरिंग करने के भी आरोप दिल्ली पुलिस पर लगाए जा रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों पर गोली नहीं चलाई गई.
यह भी पढ़ें: LIVE जामिया के बाद लखनऊ में बवाल, पुलिस और छात्रों के बीच झड़प शुरू
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)