advertisement
कई फिल्मी हस्तियों के बाद, लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी मुंबई क्रूज पार्टी ड्रग्स केस में अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया है. जावेद अख्तर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हाई प्रोफाइल होने के लिए फिल्म इंडस्ट्री को ये कीमत चुकानी पड़ती है.
जावेद अख्तर ने बिना नाम लिए गुजरात के अडानी पोर्ट पर मिले कोकेन पर सवाल उठाया और कहा कि इसकी बजाय मुंबई में मिला चरस-गांजा नेशनल न्यूज है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अख्तर लेखक अल्मास विरानी और स्वेता समोताकी किताब "चेंजमेकर्स" के लॉन्च इवेंट पर बोल रहे थे.
NCB ने 23 साल के आर्यन खान को 3 अक्टूबर को मुंबई की एक क्रूज पार्टी से गिरफ्तार किया था. कई बार खारिज होने के बाद, मुंबई का कोर्ट 20 अक्टूबर को आर्यन खान, अरबाज मर्जेंट और धमेचा की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा. कोर्ट ने 14 अक्टूबर को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)