advertisement
एक्टर रणबीर कपूर और डायरेक्ट संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) साल 2023 की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. ‘एनिमल’ ने अबतक दुनिया भर में लगभग 900 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म को जहां वर्ल्डवाइड खूब पसन्द किया गया, वहीं इसे अलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने भी फिल्म की काफी आलोचना की है. अब इसमें एक नाम गीतकार जावेद अख्तर का भी जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म का हिट होना बड़ी खतरनाक बात है.
रणबीर कपूर के फैंस की एक बड़ी जमात को यह फिल्म पसंद आई और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन यह बयां भी कर रहा है. लेकिन साथ ही ऐसे लोगों की भी बड़ी संख्या है जिन्होंने कथित 'अल्फा मेल' के कॉन्सेप्ट को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगकार वांगा की इस फिल्म की आलोचना की है.
आलोचकों में पटकथा लेखक, गीतकार और कवि जावेद अख्तर भी शामिल हैं, जिन्होंने सलीम खान के साथ मिलकर भारतीय सिनेमा के इतिहास की कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं है.
जावेद अख्तर ने औरंगाबाद के छत्रपति संभाजीनगर में 9वें अजंता-एलोरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बोलते हुए एनिमल जैसी फिल्मों की सफलता पर चिंता व्यक्त की.
जावेद अख्तर ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के किरदारों के बीच एक सीन का जिक्र कर रहे थे.
जावेद अख्तर ने राइटर के कैरेक्टर लिखने को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि आज जो राइटर है उनके सामने बहुत बड़ा प्रॉब्लम है कैसे आदमी को आज का हीरो कहें? उसे हीरो किस तरह से कहे? क्या कहे? यह कन्फ्यूजन इसलिए है क्योंकि समाज में कन्फ्यूजन है. जब समाज क्लियर होता है कि क्या गलत है और क्या सही है तब आपको बड़े कैरेक्टर मिलते हैं.'
जावेद अख्तर ने फिल्म खलनायक और आनंद बख्शी का लिखा गाना 'चोली के पीछे क्या है' को लेकर भी टिप्पणी की. यह 90 दश्क के सुपरहिट गानों में से एक थी.
जावेद अख्तर के अनुसार फिल्म बनाने वालों से ज्यादा जिम्मेदारी दर्शकों की है. उन्होंने कहा कि,”हमें ऐसा लगता है कि एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी इस वक्त सिनेमा बनाने वालों से ज्यादा सिनेमा देखने वालों की है. यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप तय कीजिये कैसी फिल्में बनेंगी और कैसी फिल्में नहीं बनेंगी.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)