Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शबाना को जब ट्विटरबाजों ने घेरा, तो जमकर भड़के जावेद अख्‍तर

शबाना को जब ट्विटरबाजों ने घेरा, तो जमकर भड़के जावेद अख्‍तर

जोवद अख्तर का देशभक्ति को लेकर किया ट्वीट हुआ वायरल

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स भड़के, तो जावेद अख्तर शबाना के सपोर्ट में आ गए
i
सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स भड़के, तो जावेद अख्तर शबाना के सपोर्ट में आ गए
(फोटो:ट्विटर)

advertisement

इंदौर में एक इवेंट के दौरान शबाना आजमी के एक बयान से सियासी बवाल अभी थमा भी नहीं था कि उनके ट्वीट से एक बार फिर वो ट्विटरबाजों के निशाने पर भी आ गई हैं. सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स भड़के, तो मामला बढ़ता देख जावेद अख्तर उनके सपोर्ट में आ गए. जावेद ने ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई.

जावेद अख्‍तर ने ट्रोलर को टैग करते हुए लिखा, "जब हमारे बाप-दादा आजादी के लिए खून बहा रहे थे, तो तेरे जैसों के बाप-दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे. गद्दारों की औलाद तेरी क्या औकात है कि तू हम से हमारा देश छोड़ने को कहे."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दरअसल शबाना ने एक इवेंट के दौरान कहा था कि जो भी सरकार के खिलाफ बात करता है, उसे देशद्रोही घोषित कर दिया जाता है.

इस बयान को लेकर अभी बवाल शांत भी नहीं हुआ था कि उन्हेंने एक ट्वीट किया, जिससे सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

शबाना आजमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा:

‘’मेरी एक टिप्पणी को लेकर इतना हंगामा? मुझे नहीं पता था कि मैं दक्षिणपंथियों की नजरों में इतना महत्व रखती हूं. दीपा मेहता की फिल्म ‘वॉटर’ के लिए मेरा सिर मुंडवाने पर मेरे खिलाफ मुस्लिम चरमपंथियों ने फतवा जारी कर दिया था, जिस पर जावेद अख्तर का जवाब था चुप रहो. सभी एक जैसे हैं.”

शबाना आजमी ने अपने ट्वीट पर लोगों का जबाव देखने के बाद एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, "इतना शोर मेरे एक रिमार्क पर? मुझ समझ नहीं आ रहा कि मैं लोगों की दायीं आंख में इतनी खटकती हूं."

शबाना आजमी के इस ट्वीट पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कुछ ट्वि‍टर यूजर उनसे अपने बाप-दादाओं का नाम बताने को कहने लगे. कुछ उन्‍हें भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाने को कहने लगे. ये कमेंट इतने तीखे थे कि आवेद अख्‍तर को करारा जवाब देना पड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT