advertisement
CAA, जामिया में पुलिस कार्रवाई, JNU में हिंसा के खिलाफ समर्थन में दिग्गज बॉलीवुड सेलेब की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब इन सितारों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है.
दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अनुराग कश्यप, दीया मिर्जा, कृति सेनन, स्वरा भास्कर, राजकुमार राव समेत कई सितारों ने इन मुद्दों पर अपना विरोध दर्ज कराया है.
दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में 5 जनवरी की शाम भारी हिंसा और तोड़फोड़ हुई है. कुछ नकाबपोश लोंगे ने छात्रों और प्रोफेसर पर हमला किया. कई बॉलीवुड दिग्गजों ने इस हिंसा के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है.
7 जनवरी को दीपिका पादुकोण JNU पहुंची और वहां हिंसा के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुईं. उन्होंने हिंसा में जख्मी जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) अध्यक्ष आइशी घोष से भी मुलाकात की. अगले दिन एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख होता है.
7 जनवरी को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रों पर हमले के विरोध में कई बॉलीवुड हस्तियों मुंबई में सड़कों पर उतरकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया. मुंबई के कार्टर रोड प्रोमेनेड पर विरोध प्रदर्शन किया गया.
दिल्ली पुलिस JNU हिंसा को दो ग्रुप्स के बीच झड़प का नतीजा बता रही है. वहीं, जेएनयू छात्र संघ ने छात्रों और प्रोफेसरों पर हमले के पीछे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का हाथ होने का आरोप लगाया है. उधर, एबीवीपी लेफ्ट विंग एक्टिविस्ट्स पर जेएनयू में हिंसा के आरोप लगा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)