advertisement
गेम्स ऑफ थ्रोन स्टार सोफी टर्नर जो जोनस के साथ फिर से शादी करने जा रही हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी के बाद ही दोनों की शादी की खबरें आ रही थीं, पिछले महीने दोनों ने लास वेगास में सीक्रेट मैरिज करके सबको हैरान कर दिया था. अब ये कपल अगले महीने फिर से शादी करने जा रहा है. इस बार वो अपनी शादी फ्रांस में करेंगे.
सोफी और जो जोनास की सगाई 2017 में ही हो गई थी. दोनों जब प्रियंका और निक जोनास की शादी में भारत आए थे, तो उनकी खूब चर्चा हुई थी. सोफी, प्रियंका चोपड़ा के साथ शादी की हर रस्म में नजर आई थीं. प्रियंका चोपड़ा अक्सर सोफी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
सेलेब्रिटी लाइफ कोच माइक बेयर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वेडिंग कार्ड पोस्ट किया था, जिसमें एक सफेद बॉक्स में गोल्डन इंक से 'सोफी और जो 2019 फ्रांस' लिखा हुआ था. हालांकि बेयर ने बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दिया था.
बता दें कि पिछले महीने दोनों बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स में साथ नजर आए थे, जिसके कुछ घंटों बाद ही दोनों ने लास वेगास में शादी करके अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया था. ग्राहम नॉर्टन के शो पर एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने साफ किया था कि वो 15 जुलाई को जो जोनस के साथ एक बार फिर शादी करने जा रही है.
जो और सोफी अपनी शादी को बहुत शानदार बनाना चाहतें हैं. शादी का डेकोर भी काफी क्लासी होने वाला है. इसके साथ-साथ उनका केक भी काफी मजेदार होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो और सोफी की शादी में दो बैंड होंगे. जोनस ब्रदर्स के अलावा एक और बैंड इस शादी में परफॉर्म करेगा. एक वेबसाइट के मैरिज सर्टीफिकेट में ‘एक्स मैन’ की एक्ट्रेस से रिक्वेस्ट की गई थी कि वे अपना नाम सोफी बेलिंदा जोनस यूज करें. प्री मेट गाला वीडियोज में सोफी इस मुद्दे को लेकर अपना ही मजाक बनाते हुए भी नजर आईं थी. जो ने इससे पहले साफ किया था कि उनकी शादी काफी ट्रेंडी होने वाली है. '.
सोफी 'गेम ऑफ थ्रोन' की वजह से काफी चर्चा में रही हैं. सोफी ने इस सीरिज में सांसा स्टार्क का किरदार निभाया है. 14 साल की उम्र से 'गेम ऑफ थ्रोन' में काम कर रही सोफी को काफी शोहरत मिली है. अब वह जो के साथ अपनी शादी से काफी चर्चित होने वाली है. उनके फैंस को फ्रांस में होने वाली उनकी शादी का इंतजार रहेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)