advertisement
एक्टर जॉन अब्राहम का एक्शन के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है. फिल्म 'बटला हाउस' में आईपीएस ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले जॉन अब एक एक्शन थ्रिलर 'अटैक' में काम करने के लिए तैयार हैं.
इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है और एक बचाव अभियान के इर्द-गिर्द घूमती है. जॉन न सिर्फ इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हैं, बल्कि फिल्म को प्रोड्यूस भी करने वाले हैं.
लक्ष्य राज आनंद की लिखित और निर्देशित फिल्म 'अटैक' को धीरज वाधवा, अजय कपूर की कायटा प्रोडक्शंस और जॉन की जेए एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेंगे.
जॉन ने भी इंस्टाग्राम पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की. उन्होंने लिखा, "एक बंधक संकट.. एक राष्ट्र अपने घुटनों पर.. ये वक्त के खिलाफ रेस है!! 'अटैक' एक एक्शन थ्रिलर, सच्ची घटना से प्रेरित है."
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर फिल्म के बारे में बताया.
फिल्म को प्रोड्यूस करने पर जॉन ने कहा, "जेए एंटरटेनमेंट में हम सबसे पहले कंटेंट पर भरोसा करते हैं. हमारा प्रयास होता है कि हम ऐसी फिल्में प्रोड्यूस करें, जिसमें एंटरटेनमेंट के साथ ऑडियंस को कुछ अच्छा भी दिखा सकें."
फिल्म के को-प्रोड्यूसर अजय कपूर ने कहा, "फिल्म 'अटैक' एक इंटेलिजेंट, आकर्षक कहानी है, जिसे युवा पीढ़ी के दर्शकों को बताने की जरूरत है. जॉन अब्राहम और उनके प्रोडक्शन बैनर के साथ काम करना खुशी की बात है, क्योंकि हम फिल्मों पर एक जैसा सोचते हैं."
यह फिल्म दिसम्बर 2019 में रिलीज होगी. जॉन इसी साल निखिल आडवाणी की फिल्म 'बाटला हाउस' में भी नजर आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)