Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत के एक ऐतिहासिक मिशन की कहानी है फिल्म परमाणु, देखें- ट्रेलर

भारत के एक ऐतिहासिक मिशन की कहानी है फिल्म परमाणु, देखें- ट्रेलर

जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु अब 25 मई को रिलीज होने की उम्मीद है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
 जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’ का टीजर हुआ रिलीज
i
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’ का टीजर हुआ रिलीज
फोटो:Twitter

advertisement

जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण का टीजर गुरुवार को रिलीज हो गया है. इस छोटे से टीजर में आजाद हिंदुस्तान के बाद की झलकियां देखने को मिल रहीं हैं जिसमें एक गुमशुदा मिशन की बात भी की गई है. ये कहानी उसी मिशन पर आधारित है.

देखें टीजर:-

जॉन ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि 'न्यूक्लियर स्टेट बनने की राह बहुत मुश्किल है. ठीक वैसे ही जैसे इतिहास रचना आसान नहीं होता. आप सभी के लिए 'परमाणु' फिल्म का नया पोस्टर. परमाणु 25 मई को रिलीज होगी'

इस पोस्टर में जॉन और डायना सेना की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ कई लोग भी दिखाई दे रहे हैं.

विवादों में फंसी थी परमाणु

जॉन अब्राहम की ये फिल्म लंबे समय से विवादों में फंसी हुई है. फिल्म की रिलीज डेट टलने से लेकर जॉन के खिलाफ एफआईआर जैसी कई दिक्कतों का सामना कर रही है. फिल्म अब 25 मई को रिलीज होने की उम्मीद है.

आपको बता दें कि जॉन अब्राहम और उनकी कंपनी के खिलाफ प्रेरणा अरोड़ा के प्रोडक्शन हाउस क्रिअर्ज ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर में कंपनी ने जॉन पर फिल्म को लेकर धोखाधड़ी समेत कई आरोप लगाए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या था पूरा मामला?

प्रेरणा अरोड़ा और जॉन अब्राहम के बीच फिल्म 'परमाणु' को साथ में प्रोड्यूस करने को लेकर करार हुआ था. लेकिन विवाद तब सामने आया, जब फिल्म को लेकर हुए कॉन्ट्रैक्ट को जॉन की प्रोडक्शन कंपनी जेए एंटरटेनमेंट ने तोड़ दिया.  इसके बाद क्रिअर्ज ने जॉन अब्राहम को जवाब दिया और इस तरह एग्रीमेंट को कैंसिल करना गैरकानूनी और अवैध बताया. उनका कहना है कि इस तरह समझौते को खत्म नहीं किया जा सकता.  एफआईआर में  'परमाणु' की प्रोड्यूसर प्रेरणा ने जॉन पर धोखाधड़ी, पैसों की हेराफेरी, कॉपीराइट उल्लंघन समेत कई आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: जॉन अब्राहम के खिलाफ दर्ज हुई FIR, लगा है धोखाधड़ी का आरोप?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT