advertisement
सबकी चहेती 'अंगूरी भाभी' यानी शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस के सीजन 11 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को हुए शो के ग्रैंड फिनाले में वोटिंग के आधार पर शिल्पा को विजेता चुना गया. शो के दो अन्य फाइनलिस्ट हिना खान और विकास गुप्ता समेत बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर शिल्पा शिंदे शो की विजेता बनीं. बिग बॉस के घर में शिल्पा का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. तो आइए शो में शिल्पा के सफर पर डालते हैं एक नजर -
बिग बॉस के घर में साढ़े तीन महीने बिताने के दौरान शिल्पा ने बिग बॉस के दिए सभी टास्क को पूरा किया, और बाकी सभी कंटेस्टेंट्स के साथ तालमेल बिठाते हुए शो की विनर बनीं. ग्रैंड फिनाले के अंत में सलमान खान ने शिल्पा शिंदे और हिना खान को बिगबॉस के घर से बाहर स्टूडियो में बुलाया. इसके बाद सलमान ने दोंनो का हाथ पकड़ा और शिल्पा शिंदे के जीतने का ऐलान किया. शिल्पा को बिग बॉस जीतने पर इनामी राशि के तौर पर 44 लाख रुपए मिले.
शो में लोगों ने विकास-शिल्पा की जोड़ी को खूब पसंद किया. हालांकि शो के पहले पांच हफ्ते इन दोनों के बीच काफी अनबन हुई, कई बार दोनों के बीच जोरदार झगड़े हुए. एक वक्त तो ऐसा आया कि विकास गुप्ता शिल्पा से इतना परेशान हो गए थे कि उन्होंने शो से भागने की कोशिश भी की, लेकिन ऐसा कर नहीं सकें. लेकिन पांच हफ्तों के बाद अचानक विकास-शिल्पा के बीच सबकुछ ठीक हो गया. एक बार विकास ने शिल्पा का हाथ पकड़कर आपस में सुलह कर ली और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. इसके बाद तो दोनों एक-दूसरे का इतना खयाल रखने लगे, मानो बरसों पुराने गहरे दोस्त हों. दर्शकों ने उनकी ये दोस्ती खूब पसंद की. ट्विटर पर लोग इन दोनों के समर्थन में #ShiKas हैशटेग के साथ ट्वीट भी करने लगे.
शो की शुरुआत से ही अर्शी और शिल्पा के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली, और कई मौकों पर दोनों की दोस्ती की मिसाल देखने को मिली. अर्शी ने तो शिल्पा को मां भी कहा था. लेकिन शो के आखिर में आते-आते दोनों के बीच की बॉन्डिंग बिगड़ती चली गई. आखिर में अर्शी विकास की ज्यादा अच्छी दोस्त बनी नजर आईं. वैसे शिल्पा और अर्शी रियल लाइफ में एक दूसरे के पड़ोसी और अच्छे दोस्त हैं, क्योंकि दोनों के फ्लैट एक ही अपार्टमेंट में हैं.
शो में शिल्पा ने अपने खाना बनाने के हुनर का भरपूर इस्तेमाल करते हुए कंटेस्टेंट्स के पेट के रास्ते दर्शकों का दिल जीतने की कला से सबका काफी ख्याल रखा. शो में शिल्पा को आकाश और अर्शी 'मां' कहते थे. लेकिन हिना खान ने इल्जाम लगाया कि वह हर वक्त किचन में घुसी रहती हैं, और टास्क में हिस्सा नहीं लेतीं. इस पर विकास गुप्ता और आकाश ददलानी ने भी हिना का समर्थन किया कि शिल्पा हर वक्त खाना बनाने में लगी रहती हैं और टास्क में ऐक्टिव नहीं होतीं. इस पर शिल्पा ने सफाई दी कि वह टास्क के लिए लड़ाई-झगड़े नहीं कर सकती हैं, इसलिए पीछे हट जाती हैं, और रियल लाइफ में भी वो ऐसे ही सबका ख्याल रखती हैं.
जब शिल्पा पर किचन में खाना बनाते रहने के आरोप लग रहे थे, तब पुनीश शर्मा उनके साथ खड़े में नजर आए. उन्होंने कहा, "शिल्पा की हालत, इस घर में वैसी ही हो चुकी है, जैसी हमारे देश में हाउसवाइव्स की होती है कि सबकुछ करने के बाद ये सुनना पड़ता है कि अरे यह तो कुछ करती ही नहीं. बिग बॉस का सारा घर, जो हाउसवाइफ संभालती है, वह शिल्पा है. पुनीश की बातें सुनकर शिल्पा भावुक हो गईं और उनकी आखें भर आईं.
ये भी पढ़ें - बिग बॉस 11:शिल्पा के तानों से तंग विकास ने की घर से भागने की कोशिश
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)