Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ गूगल की इस लिस्ट में नंबर 1 बनी कबीर सिंह

हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ गूगल की इस लिस्ट में नंबर 1 बनी कबीर सिंह

गूगल ने जारी की इस साल भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
गूगल ने जारी की इस साल भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट
i
गूगल ने जारी की इस साल भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट
(फोटो: इंस्टाग्राम/शाहिद कपूर)

advertisement

शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' न केवल इस साल की सबसे विवादित फिल्म रही, बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भी फिल्म रही. इंडिया में गूगल सर्च में 'कबीर सिंह' ने ‘गली बॉय’, ‘वॉर’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया. वहीं, ‘एवेंजर्स: एंडगेम' और 'कैप्टन मार्वल' जैसी बड़ी हॉलीवुड रिलीज भी इससे पीछे रहीं.

इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी लीड रोल में थे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 380 करोड़ की कमाई की थी.

‘कबीर सिंह’ सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है. ‘अर्जुन रेड्डी’ में विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे ने लीड रोल निभाया था. दोनों ही फिल्मों का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है.

गूगल की सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों में जहां पहले नंबर पर ‘कबीर सिंह’ है, वहीं दूसरे पर ‘एवेंजर्स: एंडगेम’, तीसरे पर ‘जोकर’ और चौथे पर ‘कैप्टन मार्वल’ है.

  1. कबीर सिंह
  2. एवेंजर्स: एंडगेम
  3. जोकर
  4. कैप्टन मार्वल
  5. सुपर 30
  6. मिशन मंगल
  7. गली बॉय
  8. वॉर
  9. हाउसफुल 4
  10. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

'एवेंजर्स: एंडगेम' भारत में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म है. फिल्म ने भारत में 450 करोड़ की कमाई की थी.

इस साल की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर’ इस लिस्ट में 8वें नंबर पर है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Dec 2019,10:35 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT