advertisement
शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' न केवल इस साल की सबसे विवादित फिल्म रही, बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भी फिल्म रही. इंडिया में गूगल सर्च में 'कबीर सिंह' ने ‘गली बॉय’, ‘वॉर’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया. वहीं, ‘एवेंजर्स: एंडगेम' और 'कैप्टन मार्वल' जैसी बड़ी हॉलीवुड रिलीज भी इससे पीछे रहीं.
‘कबीर सिंह’ सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है. ‘अर्जुन रेड्डी’ में विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे ने लीड रोल निभाया था. दोनों ही फिल्मों का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है.
गूगल की सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों में जहां पहले नंबर पर ‘कबीर सिंह’ है, वहीं दूसरे पर ‘एवेंजर्स: एंडगेम’, तीसरे पर ‘जोकर’ और चौथे पर ‘कैप्टन मार्वल’ है.
'एवेंजर्स: एंडगेम' भारत में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म है. फिल्म ने भारत में 450 करोड़ की कमाई की थी.
इस साल की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर’ इस लिस्ट में 8वें नंबर पर है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)