advertisement
बॉलीवुड एक्टर्स राजकुमार राव और कंगना रानौत की फिल्म 'मेंटल है क्या' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में कंगना और राजकुमार राव अजीब हरकतें करते दिख रहें हैं. दोनों एक कमरे में हैं जो बहुत बिखरा हुआ और गंदा है. कमरे में खराब सा एक लैंप दिख रहा है, गंदे शीशे. जब कैमरा पूरा कमरा दिखाता है तो वहां रखी चीजों में आग लग जाती है.
इन सब के बीच राजकुमार राव हाथ में सिगरेट लिए खड़े हैं, जिसे वो जलती हुए लकड़ी ले जलाने की कोशिश कर रहें हैं. वहीं कंगना के हाथ में मछली है, जिसे वह आग में सेंक रही है. फिल्म का पोस्टर उसके नाम से काफी मिलता है.
मोशन पोस्टर में बताया गया है कि इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होगा. फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं और अब फैंस को मूवी के ट्रेलर का इंतजार है. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 19 जून को रिलीज होने वाला था, ऐसी खबर थी कि मेकर्स एक बड़ा इवेंट करके फिल्म का ट्रेलर रिलीज करेंगें. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.
कंगना रानौत पिछले कुछ दिनों से हिमाचल में छुट्टियां मना रही हैं. वह अभी मुंबई आकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड करने वाली थी, लेकिन उन्होंने प्लान कैंसिल कर दिया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक बड़े कारण के चलते फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट आगे कर दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहे है. डॉक्टरों ने फिल्म के टाइटल को लेकर आपत्ति जताई है. मेकर्स ने डॉक्टरों से निवेदन किया कि पहले वो ट्रेलर देख लें और फिर तय करें. कई लोगों का कहना है कि फिल्म मानसिक रूप से असंतुलित लोगों का मजाक बना रही है, वहीं सच्चाई इसके उलट है.
बता दें कि फिल्म के नाम को लेकर इससे पहले काफी बहस हो चुकी है. ऐसे में मेकर्स को इंतजार है कि उन्हें सेंसर बोर्ड से पहले सर्टिफिकेट मिल जाए, उसके बाद ही वो फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगें. रिपोर्टस की मानें तो ट्रेलर की रिलीज डेट खिसकाए जाने की बस यही वजह है.
कंगना और राजकुमार दूसरी बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इससे पहले वो फिल्म 'क्वीन' में एक साथ नजर आ चुके. फिल्म के मोशन पोस्टर से पहले एक पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें कंगना और राजकुमार कुछ पागलपन करते नजर आ रहे थे. यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)