advertisement
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच एक बार फिर आमना-सामना होने जा रहा है. दोनों की फिल्में एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं. कंगना की 'मेंटल है क्या' और ऋतिक की 'सुपर 30' जुलाई में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेंगी.
वहीं फिल्म के पीछे प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन्स पिक्चर्स ने बयान जारी करते हुए बताया कि 'मेंटल है क्या' की रिलीज डेट बिजनेस को देखते हुए बदली गई है.
ये पहली बार नहीं है जब कंगना ऋतिक को बॉक्स ऑफिस पर कॉम्पटिशन देने जा रही हों. कंगना ने अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को 26 फरवरी को रिलीज करने का तय किया था, जो ऋतिक ने 'सुपर 30' के लिए चुनी थीं. हालांकि ऋतिक ने फिल्म पूरी न होने के चक्कर में इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी थी.
कंगना और ऋतिक के बीच ये विवाद कोई नया नहीं है. दोनों के बीच विवाद ब्रेक-अप की खबरों के बाद शुरू हुआ था. खबरें थीं कि 'क्रिश 3' की शूटिंग के बाद दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे. हालांकि तब शादीशुदा ऋतिक ने ये रिश्ता कभी कबूला नहीं, लेकिन कंगना ने एक बार मीडिया में ‘अपने एक्स’ को लेकर कुछ कहा था, जिसके बाद कयास लगने लगे कि वो ऋतिक की ही बात कर रही हैं.
इसके बाद बची-कुची कसर ऋतिक की इशारों ही इशारों में दी गई सफाई ने पूरी कर दी. एक्टर ने कहा था, ‘मीडिया जिस महिला की बात कर रहा है, उससे बेहतर तो मैं पोप को डेट कर लेता.’
कंगना की ओर से एक इंटीमेट फोटो भी जारी की गई थी, जिसका जवाब ऋतिक और उनकी पत्नी सुजैन ने नई फोटो रिलीज कर के दिया था. ऋतिक का कहना था कि ये तस्वीरें उनकी पुरानी फोटो को क्रॉप कर के बनाई गई हैं.
अपने रिलेशनशिप को लेकर कंगना ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए थे. उन्होंने कबूला था कि वो और ऋतिक रिलेशनशिप में थे, और क्योंकि ऋतिक शादीशुदा थे, इसलिए वो कंगना संग अपना रिश्ता पब्लिक में नहीं कबूलना चाहते थे.
कंगना और ऋतिक की लड़ाई बॉलीवुड के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल ब्रेकअप्स में से एक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)