Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कपिल शर्मा ने कहा सिद्धू की छुट्टी नहीं हुई, व्यस्तता की वजह से गए

कपिल शर्मा ने कहा सिद्धू की छुट्टी नहीं हुई, व्यस्तता की वजह से गए

पुलवामा हमले के बाद पाक को लेकर दिए गए बयान पर सिद्धू की काफी आलोचना हो रही है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
पुलवामा हमले के बाद पाक को लेकर दिए गए बयान पर सिद्धू की काफी आलोचना हो रही है
i
पुलवामा हमले के बाद पाक को लेकर दिए गए बयान पर सिद्धू की काफी आलोचना हो रही है
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

'द कपिल शर्मा शो' से नवजोत सिंह सिद्धू की विदाई की खबरों पर अब शो के होस्ट कपिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है. कपिल ने पूरे मामले पर बोलते हुए कहा कि अगर सिद्धू को हटाना हल होता तो वो खुद ही शो छोड़कर चले जाते. उन्होंने शो में अर्चना पूरन सिंह के सिद्धू की जगह लेने की खबर पर भी सफाई दी.

नवजोत सिंह सिद्धू ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें हटाने की खबरें आने लगी थीं.

चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कपिल शर्मा ने कहा, "इसका एक हल होना चाहिए. अगर सिद्धू जी को शो से हटाना हल होता, तो वो इतने समझदार हैं कि खुद ही शो छोड़कर चले जाते. लोग #BoycottSidhu और #BoycottKapilSharmaShow जैसे भ्रामक हैशटैग से गुमराह हो रहे हैं."

शो में सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह की एंट्री पर कपिल शर्मा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू किसी काम में व्यस्त थे, इसलिए उन्होंने अर्चना के साथ कुछ एपिसोड शूट किए.

ये सब प्रचार है जो ट्विटर पर चलता रहता है और मैं ऐसी चीजों में शामिल नहीं होता. मैंने कुछ अच्छी चीजें करना शुरू किया है और मैं चाहता हूं कि सभी मेरे कमेंट्स पर विवाद पैदा करने कि बजाय मेरा समर्थन करें.
कपिल शर्मा, कॉमेडियन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या था नवजोत सिंह सिद्धू का बयान?

नवजोत सिंह सिद्धू ने 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर कहा था, “कुछ लोगों की करतूतों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते हो?”

मेरे लिए हिंसा हमेशा निंदनीय है. मैं हमेशा अहिंसा में विश्वास रखता हूं. किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं है. मेरे लिए आगे बढ़ने के लिए अहिंसा सबसे प्रबल हथियार है.”
नवजोत सिंह सिद्धू, कांग्रेस नेता

इस बयान के बाद सिद्धू की काफी आलोचना हुई और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें शो से बाहर निकालने के लिए कहने लगे. ट्विटर पर सोनी टीवी और द कपिल शर्मा को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे थे.

सिद्धू के इस बयान पर पंजाब विधानसभा में भी जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद सिद्धू ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वो अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो लोग इसके पीछे जिम्मेदार हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा भी दी जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Feb 2019,10:15 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT