advertisement
पटौदी रियासत के सबसे छोटे नवाब तैमूर अली खान बुधवार को एक साल के हो गए. पटौदी में खानदान के शाही महल में तैमूर का बर्थडे बड़ी धूमधाम से मनाया गया. पापा सैफ अली खान ने जहां बेटे को एक जीप तोहफे में दिया, वहीं मां करीना कपूर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए न्यूट्रीशनिस्ट रुजुता दिवेकर के साथ मिलकर तैमूर को एक जंगल गिफ्ट किया है.
मुंबई से 50 किलोमीटर दूर सोनावे में स्थित यह एक सामुदायिक खेती की पहल है, जो "इंटरक्रॉपिंग पर पनपती" है. इस उपहार के पीछे का विचार यह सुनिश्चित करना है कि बढ़ती उम्र के साथ तैमूर जैव विविधता और पर्यावरण की अहमियत समझ सकें. यह जंगल 1000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें बहुत तरह के पेड़ हैं. इनमें तीन जामुन, एक कटहल, एक आंवला, 40 केले, 14 आम, एक कोकम, एक पपीता, पांच कस्टर्ड सेब, दो खुरमा और दो नींबू के पेड़ समेत कई पेड़ों को शामिल किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए रुजुता की पोस्ट देखें:
रुजुता के इंस्टाग्राम के मुताबिक, छोटे नवाब को प्रकृति और जानवरों का से बेहद लगाव है, इसलिए हम मानते हैं कि उनके लिए यह एक बेहतर तोहफा था. जंगल भी कई तरह के देशी दाल, मिर्च, अदरक, हल्दी और अन्य हरी पत्तेदार सब्जियां पैदा करेगा. यह न सिर्फ तैमूर के लिए उसकी ज़िंदगी में हरियाली के महत्व को बढ़ाएगा, बल्कि यह जंगल तितलियों, मधुमक्खियों और पक्षियों जैसे के लिए एक घर बनेगा. हमें कहना ही होगा कि मम्मी करीना की यह सोच बेहद अच्छी है.
साल 2008 में आयी फिल्म 'टशन' के बाद से रुजुता और करीना के बीच एक करीबी रिश्ता है, जब करीना कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में साइज जीरो का ट्रेंड स्थापित किया था. करीना ने यह भी बताया कि रुजुता ने प्रेग्नेंसी के बाद वजन कम करने में उनकी मदद की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)