Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019करण जौहर ने की घोषणा- TV पर वापस नहीं लौटेगा पॉपुलर शो Koffee With Karan

करण जौहर ने की घोषणा- TV पर वापस नहीं लौटेगा पॉपुलर शो Koffee With Karan

करण जौहर का ये पॉपुलर चैट शो कई बार विवादों में घिर चुका है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Koffee With Karan बंद हुआ</p></div>
i

Koffee With Karan बंद हुआ

(फोटो: hotstar)

advertisement

टीवी का पॉपुलर चैट शो Koffee With Karan अब वापस टीवी पर नहीं लौटेगा. शो के होस्ट करण जौहर ने घोषणा की है कि 6 सीजन तक टेलीकास्ट होने के बाद अब कॉफी विद करण टीवी पर वापस नहीं आएगा. साल 2004 में शुरू हुए इस शो का लास्ट एपिसोड मार्च 2019 में आया था.

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा, "कॉफी विद करण 6 सीजन से मेरी और आपकी जिंदगी का हिस्सा रहा है. मैं ये सोचना पसंद करूंगा कि हमने प्रभाव डाला है और पॉप कल्चर के इतिहास में अपनी जगह बनाई है. भारी दिल से, मैं बताना चाहूंगा कि कॉफी विद करण अब वापस नहीं लौटेगा."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई बार विवादों में घिरा था शो

करण जौहर का ये पॉपुलर शो कई बार विवादों में घिर चुका है. एक्टर कंगना रनौत से लेकर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने शो पर ऐसी बातें कहीं, जिसपर बाद में विवाद खड़ा हो गया.

सीजन 6 में आए हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने शो में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद दोनों की काफी आलोचना हुई थी. इस विवाद के बाद शो ने इस एपिसोड को ऑनलाइन हटा दिया था. ये इकलौता एपिसोड है जिसे प्लेटफॉर्म से हटाया गया है.

नेपोटिज्म को लेकर कंगना रनौत और करण जौहर के बीच विवाद भी इसी शो से शुरू हुआ था. कंगना ने सीजन 5 में करण जौहर को नेपोटिज्म का फ्लैगबियरर कहा था, जिसके बाद से इसे लेकर बहस छिड़ गई थी. कंगना, 'रंगून' के को-स्टार सैफ अली खान के साथ शो में पहुंची थीं.

एक्टर रणवीर सिंह ने भी शो में अनुष्का शर्मा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वो महिलाओं के निशाने पर थे. दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर के शो ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 May 2022,11:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT