Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लता मंगेशकर की रानू मंडल को नसीहत, ‘नकल मत करो, ऑरिजनल बनो’

लता मंगेशकर की रानू मंडल को नसीहत, ‘नकल मत करो, ऑरिजनल बनो’

लता मंगेशकर ने उभरते हुए नए गायकों के प्रति जताई चिंता

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
लता मंगेशकर ने उभरते हुए नए गायकों के प्रति जताई चिंता
i
लता मंगेशकर ने उभरते हुए नए गायकों के प्रति जताई चिंता
(फोटो: IANS)

advertisement

एक समय में लगभग हर भारतीय महिला लता मंगेशकर की तरह गाने की चाहत रखती थी. लेकिन सच ये है कि हर कोई लता मंगेशकर नहीं बन सकता. लता मंगेशकर सिर्फ एक ही है.

हाल ही में रानू मंडल नाम की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो में रानू एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाते हुए नजर आ रहीं थीं.

'लता मंगेशकर की रानू मंडल को नसीहत'

न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने लता मंगेशकर से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने रानू मंडल पर भी अपनी बात रखी. लता ने कहा, "अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है, तो मैं अपने आप को खुश किस्मत समझती हूं."

उन्होंने आगे कहा-

लेकिन मुझे ये भी लगता है कि नकल करने से आपको लंबे समय तक सफलता नहीं मिल सकती है. किशोर दा, मोहम्मद रफी, आशा भोंसले और मुकेश के गाने गाकर नए गायकों को कुछ ही समय के लिए अटेंशन मिलती है लेकिन ये ज्यादा समय तक नहीं रहती.  

सिंगिंग रिएलिटी शो में आने वाले बच्चों को लेकर लता मंगेशकर ने कहा-

“इतने सारे बच्चे मेरे गीतों को इतनी खूबसूरती से गाते हैं. लेकिन उसके बाद कितने लोग उन्हें याद रखते हैं? मैं सिर्फ सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल को जानती हूं.”

नए गायकों को लता मंगेशकर की सलाह

लता मंगेशकर ने नए गायकों को सलाह देते हुए कहा, ऑरिजनल बनो. मैंने और मेरे सहयोगियों ने हमेशा सदाबहार गीत गाएं. लेकिन एक प्वॉइंट के बाद गायक को अपने गीत खुद ढूंढ़ने चाहिए.

लता मंगेशकर ने अपनी बहन का उदाहरण देते हुए कहा-

अगर आशा भोंसले ने अपने अंदाज में गाने पर जोर नहीं दिया होता तो वह हमेशा मेरी परछाईं ही बनी रहती. आशा भोंसले इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण हैं कि कोई व्यक्ति अपनी प्रतिभा कितनी दूर तक ले जा सकता है.

बता दें, रानू मंडल का वीडियो वायरल होने के बाद बॉलीवुड के जाने माने सिंगर हिमेश रेशमिया ने उनके साथ एक गाना रिकॉर्ड किया. इसके बाद रानू मंडल को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहें फैलने लगीं. ऐसी खबर भी आई कि सलमान खान ने उनको 50 लाख का घर खरीदकर दिया और साथ ही उन्हें अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' में गाने का मौका भी दिया. लेकिन सलमान की टीम ने इन खबरों को अफवाह बताया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT