advertisement
लता मंगेशकर के 90वें जन्मदिन पर सरकार उन्हें एक खास सम्मान से नवाजने जा रही है. स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता को 70 साल तक संगीत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए 'डॉटर ऑफ दि नेशन' का खिताब दिया जाएगा. कवि-गीतकार और सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी इस मौके लिए लिख खास गाना तैयार कर रहे हैं.
सरकार से जुड़े एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट्स में लिखा गया है कि
लता हाल ही में इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल पर अपने रिएक्शन की वजह से वो चर्चा में आईं थीं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि "अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है, तो मैं अपने आप को खुश किस्मत समझती हूं." लेकिन उन्होंने ये भी कहा था कि,
हाल ही में रानू मंडल नाम की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में रानू एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाते हुए नजर आ रहीं थीं. इस गाने को सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही रानू रातों-रात फेमस हो गईं और उन्हें रियलिटी शो के अलावा बॉलीवुड से भी गाने के ऑफर मिलने लगे हैं.
गायकी की दुनिया में अहम योगदान के लिए लता को अब तीन अवॉर्ड मिल चुके हैं. साल 1972 में परिचय के लिए साल 1974 में फिल्म कोरा ‘कागज’ के लिए और साल 1990 में ‘लेकिन’ के लिए. इसके अलावा सरकार उन्हें पद्म भूषण, दादा साहब फाल्के, पद्म विभूषण और भारत रत्न से भी सम्मानित कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर की रानू मंडल को नसीहत, ‘नकल मत करो, ऑरिजनल बनो’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)