Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कंगना को कानूनी नोटिस, सिख संस्था ने ट्वीट पर कहा माफी मांगों  

कंगना को कानूनी नोटिस, सिख संस्था ने ट्वीट पर कहा माफी मांगों  

तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर हजारों किसान एक सप्ताह से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
i
null
null

advertisement

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत को कानूनी नोटिस भेजकर केंद्र के कृषि बिलों के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों और कार्यकतार्ओं के खिलाफ उनके ‘अपमानजनक’ ट्वीट के लिए ‘बिना शर्त माफी’ मांगने की मांग की है. यह जानकारी कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दी है.

डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा,

“हमने कंगना रनौत को उनके अपमानजनक ट्वीट के लिए कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने एक किसान की वृद्ध मां को 100 रुपये में उपलब्ध होने वाली महिला के रूप में दर्शाया है, उनके ट्वीट किसानों के विरोध को राष्ट्रविरोधी बताते हैं. हम किसानों के विरोध पर उनकी असंवेदनशील टिप्पणी के लिए उन्हें बिना शर्त माफी मांगने की मांग करते हैं.”

यह नोटिस एक्टर के उस ट्वीट के मद्देनजर आया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 'शाहीन बाग वाली दादी' राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न सीमा बिंदुओं पर नए कृषि कानूनों को लेकर विरोध कर रहे किसानों के आंदोलन में शामिल हुई हैं. अभिनेत्री ने बिलकिस बानो सहित एक और बुजुर्ग महिला की तस्वीर के साथ पोस्ट को रीट्वीट किया था और लिखा कि “वही दादी जो टाइम मैगजीन में छपी थी, जो 100 रुपये में उपलब्ध थी.”

अब डिलीट कर चुकीं अपने उस ट्वीट में कंगना ने लिखा था,

“हा हा हा वहीं दादी, जो टाइम मैगजीन में सबसे शक्तिशाली भारतीय बनी थी, और वह 100 में उपलब्ध रहती हैं. पाकिस्तानी पत्रकार ने भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय पीआर को शर्मनाक तरीके से अपहृत किया है. हमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे लिए बोलने के लिए हमारे अपने लोगों की आवश्यकता है.”

नोटिस पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने लिखा, “फिल्म माफिया ने मुझपर कई केस किए, कल रात जावेद अख्तर ने एक और केस किया, महाराष्ट्र सरकार हर घंटे मुझपर केस कर रही है, और अब पंजाब में कांग्रेस भी गैंग में शामिल हो गई है. लगता है मुझे महान बनाकर ही दम लेंगे. शुक्रिया.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BJP प्रवक्ता ने कंगना को माफी मांगने को कहा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने इस ट्वीट को लेकर कंगना को माफी मांगने के लिए कहा है. सिंह ने एक ट्वीट में लिखा, "कंगना रनौत, मैं आपकी हिम्मत और एक्टिंग का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं किसी का भी मेरी मां को अपमानित करना नहीं सहूंगा. आप इसके लिए सार्वजिनक रूप से माफी मांगें."

बता दें कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर हजारों किसान एक सप्ताह से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सरकार ने गुरुवार को किसान नेताओं के साथ चौथे दौर की वार्ता की. हालांकि, वार्ता एक बार फिर अनिर्णायक रही, अगला दौर शनिवार के लिए निर्धारित है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Dec 2020,12:21 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT