दिग्गज अभिनेता जगदीप ‘सूरमा भोपाली’ नहीं रहे

शोले के किरदार ‘सूरमा भोपाली’ को कौन भूल सकता है- जगदीप.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
दिग्गज एक्टर जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन
i
दिग्गज एक्टर जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन
(Photo: Altered by Quint Hindi)

advertisement

शोले के किरदार 'सूरमा भोपाली' को कौन भूल सकता है- जगदीप. 81 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड ने जगदीप, इरफान खान, ऋषि कपूर, सरोज खान, सुशांत सिंह राजपूत जैसी हस्तियों को खो दिया है.

बता दें कि जगदीप, बॉलीवुड अभिनेता और डांसर जावेद जाफरी के पिता हैं. वहीं उनके पोते मिजान जाफरी ने पिछले ही साल फिल्म मलाल से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है.

एक्टर अजय देवगव ने जगदीप साहब के निधन पर दुख जताया है. अजय ने लिखा कि-

उनको स्क्रीन पर देखते हुए हमेशा आनंद आया. वो दर्शकों के लिए खुशी लेकर आए. मेरी जावेद और उनके पूरे परिवार के साथ गहरी संवेदना है. जगदीप साहर की आत्मा के लिए प्रार्थना.
अजय देवगन एक्टर

साल 1951 में की थी करियर की शुरुआत

जगदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार किया था. साल 1951 में बी आर चोपड़ा की फिल्म 'अफसाना' में उन्हें पहला काम मिला था. उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.आखिरी बार जगदीप 2012 में फिल्म 'गली गली चोर है' में नजर आए थे.

जगदीप अपने शोले फिल्म के सूरमा भोपाली के किरदार खूब मशहूर हुए. इसके अलावा भी उन्होंने अंदाज अपना-अपना, दो बीघा जमीन, आर-पार, हम पंक्षी एक डाल के, फूल और कांटे, 'पुराना मंदिर', 'काली घटा', 'कुर्बानी', , 'खूनी पंजा' जैसी सैकड़ों फिल्मों में काम किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Jul 2020,10:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT