advertisement
शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज हो गई है, शाहरुख इस फिल्म में एक बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर एमएम फारुखी जिन्हें लिलिपुट के नाम से जाना जाता है, वो भी ये फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म देखने के बाद लिलिपुट ने बताया-
एमएम फारुखी ने फिल्म के बारे में कहा कि आनंद एल राय ने फिल्म अच्छी बनाई है, शाहरुख खान ने भी बहुत अच्छी एक्टिंग की है. थिएटर में सीटियां शाहरुख खान के नाम पर बजती हैं, वैसे फिल्म कुछ खास असर नहीं छोड़ती है.
फिल्म में शाहरुख खान 38 साल के एक शख्स के किरदार में हैं, जो बौने बने हैं. वहीं उनके साथ अनुष्का शर्मा भी हैं, जो सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित है, फिल्म की कहानी मेरठ की है. शाहरुख के किरदार का नाम बउआ है, जिसे अपने लिए लड़की की तलाश है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)