Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘Manikarnika’ Review: पूरी फिल्‍म में तलवारबाजी से छाईं कंगना रनौत

‘Manikarnika’ Review: पूरी फिल्‍म में तलवारबाजी से छाईं कंगना रनौत

कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ को लेकर क्या कहना है क्रिटिक्स का, जानिए

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
(फोटो: मणिकर्णिका ट्विटर)
i
null
(फोटो: मणिकर्णिका ट्विटर)

advertisement

फिल्म: 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी'

एक्टर्स: कंगना रनौत, जीशान अयूब, अंकिता लोखंडे

डायरेक्टर: कंगना रनौत, राधाकृष्ण जगर्लामुदी

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कंगता रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' रिलीज को तैयार है. 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को रिलीज होगी, लेकिन रिलीज से पहले ही इसका रिव्यू सामने आ गया है.

कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं.

'खलीज टाइम्स' ने कंगना रनौत को फिल्म का असली हीरो बताया है. वेबसाइट ने लिखा, 'कंगना योद्धा के रूप में नाजुक लग रही होंगी, लेकिन उन्होंने अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया है. अपनी एक्टिंग और एक्शन से उन्होंने ऐतिहासिक योद्धा रानी लक्ष्मीबाई के रोल में जान डाल दी.'

इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहीं कंगना के निर्देशन की भी तारीफ की गई है. ‘खलीज टाइम्स’ ने लिखा कि फिल्म में सभी मेल एक्टर की भी एक सेंसेटिव साइड दिखाई गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी फिल्म को शानदार बताया है. 'मणिकर्णिका' को साढ़े तीन स्टार देते हुए तरण आदर्श ने लिखा कि फिल्म प्रेरित करती है. 'कंगना रनौत शानदार हैं. फर्स्ट हाफ बेहतर हो सकता था, लेकिन सेकेंड हाफ अच्छा है और क्लाइमैक्स तो शानदार है.'

'गल्फ न्यूज' ने फिल्म को 2.5 रिव्यू दिए हैं. रिव्यू में फिल्म की तलवारबाजी सीन की तारीफ की गई है. 'अंग्रेजों को अपना गुस्सा दिखाने में कंगना के सीन अच्छे हैं. अंग्रेज जिस तरह से बोलते हैं, वो कार्टूनिश लगता है और एक डर बैठाने में नाकाम रहता है.'

इस रिव्यू के मुताबिक, फिल्म में पूरा फोकस कंगना पर ही रखा गया है. वहीं बाकी किरदारों को काफी कम रोल दिया गया है.

'फर्स्टपोस्ट' ने फिल्म का पहला हाफ कमजोर बताया है. उन्होंने कहा कि फिल्म के दूसरे हाफ में जब अंग्रेजों का आक्रमण होता है, जब फिल्म में जान आनी तब शुरू होती है.

रिव्यू में कंगना की एक्टिंग की तारीफ की गई है. रिव्यू के मुताबिक, फिल्म में कंगना कई जगहों पर सभी पर भारी पड़ी हैं. उनकी तलवारबाजी वाले सीन शानदार हैं.

ये भी देखें-

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Jan 2019,09:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT