advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का कहना है कि अब जिंदगी में उन्हें प्यार का इंतजार नहीं है. उन्होंने कहा, "शायद स्त्री-पुरुष वाला प्यार मेरी किस्मत में नहीं है. अच्छा है. दोबारा किसी गलत रिश्ते में पड़ने से बेहतर मैं इस कड़वे सच को स्वीकार कर लूंगी. मैं कभी किसी पुरुष को मुझे दुखी करने की इजाजत नहीं दूंगीं.
मनीषा ने कहा, "चाहे मेरी निजी जिंदगी हो या मेरा करियर, मैं अब ऐसे समय में किसी गलत स्थिति का सामना नहीं कर सकती जब भगवान ने मुझे दूसरा मौका दिया है .
फिल्म 'संजू' में मनीषा संजय की मां नरगिस दत्त का किरदार निभा रहा हैं. नरगिस की मौत कैंसर से हुई थी, और मनीषा खुद इस बीमारी की शिकार हो चुकी हैं. अपने रोल के बारे में बात करते हुए मनीषा ने कहा, "यह आसान नहीं था. उस दर्द, परेशानी और पीड़ा को दोबारा जीना आसान नहीं था. नरगिस जी का किरदार निभाने के लिए बहुत ज्यादा आत्मिक शक्ति की जरूरत होती है. लेकिन अंत में सब काम आया क्योंकि नरगिस जी एक प्रतिष्ठित हस्ती थीं. मैंने उन्हें जीने की कोशिश की है. मात्र उनके जैसा दिखना और उनके जैसे बाल संवारना ही काफी नहीं है."
मनीषा का कहना है कि उनका ज्यादातर समय फिल्मों में उनके किरदारों की तैयारी करने में बीतता है. 'संजू' में अपनी शॉर्ट रोल पर मनीषा ने सफाई देते हुए कहा है कि "'संजू' में शायद सभी महिला कलाकारों का किरदार रणबीर से छोटा है. रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया है जिनके ऊपर फिल्म बनी है.
मनीषा संजय दत्त के साथ 'प्रस्थानम' नाम की एक और फिल्म कर रही हैं. उन्होंने कहा कि होने के छोटा होने के बावजूद फिल्म में मेरा किरदार मजबूत है.
मनीषा किताब लिख रही हैं. यह किताब कैंसर में बचे या उन लोगों को प्रेरित करेगी जो यह सोचते हैं कि उन्हें नई जिंदगी मिली है.
यह भी पढ़ें: संजू में नर्गिस की भूमिका निभाना सम्मान की बात : मनीषा कोइराला
(इनपुट:IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)