Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आरे से अरावली तक, जंगलों को काटने के बुरे नतीजे होंगे:मनोज बाजपेयी

आरे से अरावली तक, जंगलों को काटने के बुरे नतीजे होंगे:मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी, दीया मिर्जा ने की लोगों से अपील- पेड़ काटने के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
मनोज बाजपेयी, दीया मिर्जा ने की लोगों से अपील
i
मनोज बाजपेयी, दीया मिर्जा ने की लोगों से अपील
(फोटो: रॉयटर्स, Altered by Quint Hindi)

advertisement

मुंबई में कारशेड के लिए ‘आरे’ जंगल को काटने का फैसला, तो बुलेट ट्रेन के लिए करीब 50,000 मैंग्रोव्स को हटाने का आदेश, विकास के नाम पर पेड़ों का काटना जारी है. इसी के खिलाफ एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपनी आवाज उठाई है और लोगों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.

मुंबई में मेट्रो कारशेड बनाने के लिए ‘आरे’ जंगलों को काटने के फैसले के खिलाफ पिछले कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी इसके खिलाफ अपनी आवाज उठा चुके हैं, और अब इसमें मनोज बाजपेयी भी शामिल हो गए हैं.

मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर लोगों से अपील करते हुए लिखा,

‘मुंबई में आरे जंगल, गुड़गांव में अरावली, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट... ‘विकास’ के नाम पर जंगलों को काटने के बुरे परिणाम होंगे. वक्त आ गया है कि हम जवाब दें. आप सभी 20-27 सितंबर के बीच अपने शहर में होने वाले ग्लोबल क्लाइमेट स्ट्राइक इंडिया में हिस्सा लें.’

एक्टर दीया मिर्जा ने भी सोशल मीडिया पर लोगों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की आलोचना

जहां एक ओर बाजपेयी और दीया मिर्जा जैसे सितारे मेट्रो कारशेड बनाने के लिए आरे जंगल के कटने का विरोध कर रहे हैं, वहीं मेट्रो में सफर करने के लिए अक्षय कुमार और मेट्रो की तारीफ करने के लिए अमिताभ बच्चन को आलोचना का शिकार होना पड़ा.

अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट में लिखा था,

‘मेरे एक दोस्त को मेडिकल इमरजेंसी थी, उसने कार के बदले मेट्रो से जाने का फैसला लिया. वापस आया तो वो मेट्रो से काफी प्रभावित दिखा और कहा कि यातायात करने का यह एक तेज, सुविधाजनक और कुशल साधन है. प्रदूषण का समाधान, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं, क्या आपने ऐसा किया है?’

इस ट्वीट के बाद नाराज लोग उनके घर जलसा के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं अक्षय कुमार भी मेट्रो की तारीफ कर लोगों के निशाने पर आ गए.

आरे जंगल में 2,700 से ऊपर पेड़ों के काटे जाने को लेकर पिछले कई दिनों से लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ दिन पहले लोगों ने करीब 3 किलोमीटर लंबी ह्यूमन चेन बनाई थी, जिसमें श्रद्धा कपूर भी शामिल हुईं थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Sep 2019,09:54 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT