Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डिप्रेशन से जूझ रहे तन्मय भट्ट बोले- पता नहीं आगे क्या करूंगा

डिप्रेशन से जूझ रहे तन्मय भट्ट बोले- पता नहीं आगे क्या करूंगा

तन्मय ने कहा, ‘मैंने कुछ ऐसा बिखरते देखा है जिसके लिए मैं अपनी पूरी जिंदगी काम करता रहा’

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
‘मैंने कुछ ऐसा बिखरते देखा है जिसके लिए मैं अपनी पूरी जिंदगी काम करता रहा’
i
‘मैंने कुछ ऐसा बिखरते देखा है जिसके लिए मैं अपनी पूरी जिंदगी काम करता रहा’
(फोटो: फेसबुक/तन्मय भट्ट)

advertisement

कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर कर बताया कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. भट्ट पर कॉमेडियन उत्सव चक्रबर्ती के खिलाफ 2018 के मीटू कैंपेन के दौरान लगे आरोपों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा था.

तन्मय ने वीडियो में कहा, 'अक्टूबर में जो कुछ भी हुआ, उससे मैं मानसिक रूप से खो गया हूं और ऐसा लगता है कि मैं सामाजिक, ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी काम में हिस्सा लेने में असमर्थ हूं.'

‘अधिकतर जिंदगी मैंने एक कंपनी में काम किया, जिसे मैं बनाने की कोशिश कर रहा था. ऑफिस के जाने पर, कंपनी में काम करने वाले सभी लोगों के जाने से मुझे मेंटली और फिजिकली काफी परेशानी हुई. आप में से कई लोग सही सवाल पूछ रहे हैं- आप आगे क्यों नहीं बढ़ जाते, आप दोबारा शुरुआत क्यों नहीं करते, लेकिन किन्हीं कारणों से, मैंने कुछ ऐसा बिखरते देखा है जिसके लिए मैं अपनी पूरी जिंदगी काम करता रहा.’
तन्मय भट्ट

तन्मय भट्ट ने बताया कि वो क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं और डॉक्टर्स ने उन्हें इसके बारे में कुछ करने को कहा है.

तन्मय ने अपने उन सभी फैंस को शुक्रिया कहा है, जिन्होंने मुश्किल के दिनों में उन्हें सपोर्ट किया.

‘ये जानकर अच्छा लगता है कि ऐसे लोग हैं जो आज भी हमारे और मेरे लिए मौजूद हैं. मेरे पास अभी भी उन सवालों का जवाब नहीं है कि मैं कब वापस आउंगा और क्या करूंगा. मुझे नहीं मालूम. मैं अभी भी पैरालाइज्ड महसूस कर रहा हूं क्योंकि मेरे दिमाग में कोई भी एक डिप्रेस्ड कॉमेडियन के साथ काम करना नहीं चाहता.’
तन्मय भट्ट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

AIB के सीईओ पद से हट गए थे तन्मय भट्ट

पिछले महीने एआईबी ने घोषणा की थी कि तन्मय कंपनी के सीईओ पद से हट रहे हैं और इस कंपनी का यूट्यूब चैनल ‘निकट भविष्य में बंद ही रहेगा.

सोशल मीडिया पर जारी बयान में AIB ने बताया था कि तन्मय भट्ट अब AIB के सीईओ के पद से हट गए हैं. वहीं कंपनी के को-फाउंडर गुरसिमरन खंभा अब AIB से अलग हो गए हैं और कंपनी के साथ इंडिपेंडेंट काम करेंगे. AIB को अब रोहन जोशी और आशीष शाक्या संभालेंगे.

AIB ने बयान में बताया था कि अक्टूबर में कंपनी के सदस्यों पर आरोप लगने के बाद उनके पार्टनर्स ने उनसे हाथ खींच लिए और नए प्रोजेक्ट के लिए कंपनी के पास कोई पैसा नहीं बचा. कंपनी के इनवेस्टमेंट से भी कंपनी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई और बिजनेस लगभग खत्म हो गया. इस कारण AIB को अपनी पूरी टीम को हटाना पड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT