Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ ट्रेलर: मां की खातिर मासूम का खत

‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ ट्रेलर: मां की खातिर मासूम का खत

‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ 15 मार्च को रिलीज हो रही है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ 15 मार्च को रिलीज हो रही है.
i
‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ 15 मार्च को रिलीज हो रही है.
(फोटो: यूट्यूब स्क्रीनग्रैब)

advertisement

डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आने वाली फिल्म 'मेरे प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर हालही में रिलीज किया गया है. फिल्म मुंबई के स्लम में रहने वाले एक बच्चे कन्हैया की कहानी पर आधारित है, जो घर में टॉयलेट बनवाने के लिए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखता है.

ट्रेलर की शुरुआत राष्ट्रपति भवन से होती है, जहां स्लम के बच्चे प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचते हैं. उन बच्चों में से कन्हैया गार्ड से पूछता है कि क्या पीएम यहीं रहते हैं?

कन्हैया अपनी मां सरगम के साथ मुंबई के स्लम में रहता है. घर चलाने में मां की मदद के लिए वो छोटे-मोटे काम करता है.

एक दिन सरगम जब बाहर शौच के लिए जा रही होती है, तो एक अनजान शख्स उसे किडनैप कर रेप करता है. इसके बाद कन्हैया प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखता है, जिसमें वो शौचालय बनाने की अपील करता है. फिर कन्हैया अपने दोस्तों के साथ पीएम को चिट्ठी देनेे दिल्ली निकल पड़ता है.

ट्रेलर में एक जगह कन्हैया पूछता है, “आपकी मां के साथ ऐसा होता, तो आपको कैसा लगता?”

फिल्म खुले में शौच, रेप, यौन उत्पीड़न और गरीबी जैसे कई मुद्दों को भावनात्‍मक तरीके से उठाती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अंजलि पाटिल ने फिल्म में सरगम का रोल निभाया है. अतुल कुलकर्णी फिल्म में एक सरकारी अधिकारी के रोल में है. फिल्म का म्यूजिक शंकर, एहसान और लॉय ने दिया है.

फिल्म की रिलीज डेट काफी बार बदली जा चुकी है, लेकिन अब 15 मार्च को आखिरकार ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ रिलीज हो रही है.

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आखिरी फिल्म ‘मिर्जिया’ थी, जो साल 2016 में आई थी. मेहरा को ‘रंग दे बसंती’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Feb 2019,08:47 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT