Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मीका पर बैन हटा, बोले-मेरा पाक जाना बिलकुल गलत था, माफी मांगता हूं

मीका पर बैन हटा, बोले-मेरा पाक जाना बिलकुल गलत था, माफी मांगता हूं

पाकिस्तान में परफॉर्म करने के बाद लगा था मीका पर बैन

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
पाकिस्तान में परफॉर्म करने के बाद लगा था मीका पर बैन
i
पाकिस्तान में परफॉर्म करने के बाद लगा था मीका पर बैन
(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

सिंगर मीका सिंह को आखिरकार बैन से राहत मिल गई है. मीका पर पाकिस्तान में परफॉर्म करने के बाद FWICE बैन लगाया गया था. बुधवार, 21 अगस्त को मीका के साथ की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉयज एसोसिएशन (FWICE) के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने मीका से बैन हटाने की घोषणा की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस ने मीका ने कहा कि उनकी परफॉर्मेंस का समय ठीक नहीं था, और वो इसके लिए माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा,

‘ये कमिटेमेंट बहुत पहले किया था. ये समय गलत था, कि मैं वहां तब गया जब आर्टिकल 370 हटाया ही गया था. मैंने फेडरेशन को फोन किया और कहा कि ये गलती से हुआ है. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. मुझे वीजा मिल गया तो मैं चला गया. तो अगर आपको वीजा मिलता तो आप भी चले जाते.’

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मीका को इसपर पछतावा है और वो मानते हैं कि उनका पाकिस्तान जाना गलत था. मीका की FWICE के साथ मीटिंग हुई, जिसके बाद उनपर से बैन हटा लिया गया.

‘हम शॉक्ड थे कि मीका ने पाकिस्तान में परफॉर्म किया, वो भी ऐसे वक्त में जब भारत पाकिस्तान के कारण परेशान है. ऐसे वक्त में इंडियन आर्टिस्ट का ये व्यवहार स्वीकार्य नहीं है. हम मीका सिंह पर लगा बैन वापस ले रहे हैं.’
अशोक पंडित, चीफ एडवाइजर, FWICE

मीका ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के वक्त 8 अगस्त को पाकिस्तान में परफॉर्म किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इवेंट परवेज जनरल मुशर्रफ के किसी रिश्तेदार ने आयोजित किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT