advertisement
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ शिकायतों का संज्ञान लिया है और अमेजन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें कि सैफ अली खान, जीशान अयूब अख्तर और डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज 'तांडव' सुर्खियों में हैं. कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि'तांडव' हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करती है. ऐसे में विवाद को देखते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय ने सीरीज को दिखाने वाले प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो को पहले ही समन जारी किया था.
शिकायतों के मुताबिक, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है. इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग चल रही है. वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को अमेजान प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा है.
मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अमेजान से सभी शिकायतों और आरोपों पर जवाब मांगा गया है.संतोषजनक जवाब न होने पर अमेजान प्राइम और वेब सीरीज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें- ‘तांडव’ पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, BJP नेता ने की शिकायत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)