advertisement
प्रभास और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म 'साहो' को इस साल की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर में से एक माना जा रहा है. फिल्म के प्रोड्यूसर्स भी ऐसा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आठ मिनट के क्लाइमेक्स सीक्वेंस से लेकर एक रोमांचक हेलीकॉप्टर वाले सीन तक, हर एक एक्शन सीक्वेंस को बहुत ही प्लानिंग के साथ शूट किया जा रहा है और इस फील्ड में सबसे नामी लोगों को चुन-चुन कर फिल्म पर काम करने के लिए लाया जा रहा है.
हाल में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर्स ने एक रोमांचक हेलीकॉप्टर सीक्वेंस के लिए 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' और 'ट्रांसफॉर्मर' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर एक्शन डायरेक्टर केनी बेट्स को लाए हैं. मुंबई मिरर के मुताबिक, प्रभास और श्रद्धा दोनों ही इस सीन में नजर आएंगे.
पहले इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इंडिया में ही शूट करने की प्लानिंग की थी, लेकिन अनुमति न मिलने के कारण, मेकर्स को यूरोप जाना पड़ा. इस सीन के लिए, एक स्पेशल इटालियन मिलिट्री हेलीकॉप्टर मंगवाया गया और उसे डिजाइन करने के लिए बुलाया गया केनी बेट्स को.
इस एक्शन सीक्वेंस को अबू धाबी में 10 एकड़ बड़े प्लॉट पर फिल्माया गया है. सीन में प्रभास का किरदार 100 फाइटर्स से लड़ रहा है.
‘ऐसे सीन बाहर की फिल्मों में आम हैं लेकिन इंडिया में ऐसे भव्य सीन देखने बाकी हैं’ सूत्र ने कहा. सूत्र ने ये भी बताया कि इस सीन को ड्रोन और कई सारे कैमरों से शूट किया जा रहा है.
इस फिल्म से प्रभास की 2 साल के बाद पर्दे पर वापसी होगी. उन्हें आखिरी बार एस एस राजामौली की 'बाहुबली: द कंक्लूजन' में देखा गया था. वहीं श्रद्धा और प्रभास की जोड़ी भी पहली बार साथ में काम कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)