advertisement
साल दर साल हमारे देश में बनने वाली फिल्मों के बॉक्स अॉफिस कलेक्शन बढ़ने के साथ-साथ फिल्मों के बजट में भी इजाफा हो रहा है. अब तक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावात' भारत की सबसे महंगी फिल्म थी. लेकिन इसी कड़ी में 'पद्मावत' को पीछे छोड़ते हुए भारत की अब तक की सबसे महंगी बनाने फिल्म का ऐलान कर दिया गया है, जिसका बजट होगा 500 करोड़ रुपये.
500 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली भारत की सबसे महंगी फिल्म होगी 'रामायण'. जैसा कि नाम से जाहिर है, इस फिल्म में रामायण की कहानी को दिखाया जाएगा. इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में फिल्माया जाएगा.
उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन 2018 के दौरान हुए एक समारोह को फिल्म निर्माता मधु मंतेना ने गुरुवार को संबोधित किया. इसमें उन्होंने 500 करोड़ रुपये के बजट के साथ भारत की सबसे महंगी फिल्म 'रामायण' बनाने का विचार पेश किया. इसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने यूपी सरकार के साथ इस फिल्म को बनाने को लेकर हुए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन किया.
मधु मंतेना इससे पहले गजनी, क्वीन, उड़ता पंजाब, एनएच-10, अग्ली, हंटर, मसान जैसी तमाम हिंदी फिल्मों के अलावा कई तमिल, तेलुगू और बांग्ला फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं.
बता दें कि इस फिल्म को 3डी में शूट किया जाएगा. साथ ही फिल्म तीन हिस्से में रिलीज की जाएगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
फिल्म बजट
पद्मावत 450 करोड़
बाहुबली-2: द कन्क्लूजन 250 करोड़
2.0 215 करोड़
टाइगर जिंदा है 210 करोड़
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान (बन रही है) 210 करोड़
बाहुबली: द बिगनिंग 180 करोड़
प्रेम रतन धन पायो 180 करोड़
धूम-3 175 करोड़
दिलवाले 161 करोड़
बैंग बैंग 160 करोड़
(इनपुट: IANS)
वीडियो देखें - BREAKING: प्रिया प्रकाश के नैन मटक्के के पीछे पाकिस्तान की साजिश!
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)